Demo

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी अपने दो दिवसीय रुद्रप्रयाग दौरे के दौरान बाबा केदार के शीतकालीन गद्दी स्थल, ओंकारेश्वर मंदिर पहुंचे। उन्होंने वहां दर्शन कर पूजा-अर्चना की और प्रदेश की सुख-समृद्धि के लिए आशीर्वाद मांगा।

सीएम धामी ने कहा कि राज्य सरकार का उद्देश्य चारधाम यात्रा को सालभर चलाने का है। उन्होंने कहा, “छह महीने केदारनाथ यात्रा और शीतकाल में शीतकालीन यात्रा का आयोजन हमारी प्राथमिकता है। इससे न केवल धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा, बल्कि स्थानीय अर्थव्यवस्था को भी मजबूती मिलेगी।” उन्होंने विश्वास जताया कि आने वाले समय में चारधाम यात्रा एक गेमचेंजर साबित होगी।

इसके बाद मुख्यमंत्री ऊखीमठ के स्यालसौड़ में आयोजित कृषि, औद्योगिक एवं पर्यटन विकास मेले में शामिल होंगे। इस मेले का उद्देश्य स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देना और कृषि, उद्योग तथा पर्यटन क्षेत्रों में विकास की नई संभावनाएं तलाशना है।

Share.
Leave A Reply