मंगलौर कोतवाली क्षेत्र के झबीरन गांव में एक 26 वर्षीय युवक की चाकू से गोदकर बेरहमी से हत्या कर दी गई। इस सनसनीखेज वारदात के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। मृतक की पहचान अमित कुमार के रूप में हुई है, जो मंगलवार शाम से लापता था।

बुधवार सुबह जब कुछ स्थानीय लोग श्मशान घाट के पास पहुंचे तो वहां कूड़ेदान के पास खून बिखरा हुआ दिखाई दिया। पास जाकर देखा तो वहां एक युवक का शव पड़ा था, जिसकी कई बार चाकू से गोदकर हत्या की गई थी। घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई और क्षेत्र को घेराबंदी कर जांच शुरू कर दी।

पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया शव, जांच में जुटी पुलिस

घटनास्थल पर खून के निशान मिलने से साफ है कि हत्या किसी अन्य स्थान पर नहीं, बल्कि वहीं पर की गई थी। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया है। इस दौरान एसपी देहात शेखर चंद्र सुयाल सहित अन्य पुलिस अधिकारी भी मौके पर पहुंचे और जांच की बारीकी से निगरानी की।

हत्या की वजह और आरोपी की तलाश जारी

फिलहाल पुलिस इस मामले की गहराई से जांच कर रही है। अमित कुमार की हत्या किन कारणों से हुई और इसमें कौन-कौन शामिल है, इसकी जानकारी जुटाने के लिए पुलिस आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है। पुलिस ने जल्द ही मामले का खुलासा करने का आश्वासन दिया है।

इस घटना से पूरे गांव में दहशत का माहौल है। लोग स्तब्ध हैं कि आखिर अमित की इतनी बेरहमी से हत्या किसने और क्यों की। पुलिस हर पहलू को ध्यान में रखते हुए जांच में जुटी है।

यह भी पढें- धामी सरकार आज पेश करेगी 2025-26 का बजट, अनुमानित राशि करीब 1 लाख करोड़ रुपये, चौथे बजट से विकास की नई उम्मीदें

Share.
Leave A Reply