Demo

मंगलौर कस्बे के मोहल्ला मलानपुरा में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है, जहां एक भाई ने अपनी बहन की प्रेमी से बात करते हुए पकड़े जाने पर उसकी चाकू से गला रेतकर हत्या कर दी। पुलिस ने आरोपी को हिरासत में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है। 24 वर्षीय शाइस्ता उर्फ फिजा का लंबे समय से पड़ोस में रहने वाले एक युवक के साथ प्रेम संबंध था, जिसकी जानकारी पहले से ही परिजनों को थी। इस कारण परिवार ने फिजा को उस युवक से बातचीत करने पर सख्त पाबंदी लगा रखी थी। रविवार की शाम जब घर में केवल फिजा के दो भाई और एक बहन मौजूद थे, फिजा चोरी-छिपे अपने प्रेमी से मोबाइल पर बात कर रही थी। इस दौरान उसके छोटे भाई अमन ने उसे रंगे हाथों पकड़ लिया। प्रेमी से बात करने पर भड़के अमन ने आवेश में आकर अपनी बहन पर चाकू से वार कर उसका गला काट दिया। इसके बाद अमन ने अपने घर में मौजूद अन्य भाई-बहनों को धमकाते हुए घटना के बारे में किसी को न बताने की चेतावनी दी। घटना की जानकारी अमन ने अपनी मां को फोन पर दी, जो उस समय रिश्तेदारी में गई हुई थी। सोमवार की सुबह जब फिजा की मां घर लौटी, तो अपनी बेटी के शव को देखकर शोर मचा दिया। पड़ोसियों को शक होने पर पुलिस को सूचित किया गया। कोतवाली प्रभारी शांति कुमार पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचे और मामले की तहकीकात की। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा और आरोपी भाई अमन को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू कर दी है। मामले की जांच जारी है।

यह भी पढ़ें – चमोली: 100 साल की बुजुर्ग ने किया उपवास, बोलीं- जब तक मेरी बात नहीं मानी जाएगी, उपवास नहीं तोडूंगी

Share.
Leave A Reply