गाजियाबाद के लोनी क्षेत्र के धारीपुर निवासी अजीत कुमार और उनके साथी 28 जुलाई को हरिद्वार से गंगाजल लेकर लौट रहे थे। वे देव गुर्जर का डीजे बजाते हुए चल रहे थे। जब ये लोग नारसन के पास पहुंचे, तो कुछ युवकों ने डीजे पर मनपसंद गाना बजाने की मांग की। कांवड़ियों ने डीजे पर केवल भोले के भजन ही बजाने की बात कही, जिससे वे युवक उत्तेजित हो गए।इस विवाद के बाद, लगभग 40 युवकों ने कांवड़ियों पर हमला कर दिया। उन्होंने कांवड़ियों के साथ मारपीट की और उनके वाहन और डीजे के लैपटॉप, सीआरपी लाइट आदि में तोड़फोड़ कर दी।
यह घटना मंगलौर क्षेत्र में हुई। अजीत कुमार की शिकायत पर मंगलौर पुलिस ने 40 अज्ञात युवकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। पुलिस अब इस मामले में आरोपियों की पहचान और गिरफ्तारी की प्रक्रिया में जुटी हुई है।