रुड़की के चंद्रपुरी से एक स्कॉर्पियो कार शादी समारोह के लिए मंगलौर जा रही थी, जब तेज रफ्तार और अनियंत्रण के कारण मंगलौर क्षेत्र में पलट गई। इस हादसे में चार लोगों की दर्दनाक मौत हो गई जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, घटना इतनी भीषण थी कि तीन युवकों की मौके पर ही जान चली गई। बाद में कोतवाली प्रभारी शांति कुमार गंगवार ने जानकारी दी कि 25 वर्षीय चालक चिराग़ की भी मौत हो गई है।
घटना की सूचना राहगीरों ने मंगलौर कोतवाली पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और सभी घायलों को फौरन रुड़की के सिविल अस्पताल में भर्ती कराया। पुलिस के अनुसार, मृतकों में वंश पुत्र अमित, सोनू पुत्र मुकेश, और सुजल पुत्र सतीश शामिल हैं। वहीं, एक घायल को एक निजी अस्पताल में शिफ्ट किया गया है जबकि कांशी, तुषार और दो अन्य गंभीर रूप से घायल बताए जा रहे हैं।
जैसे ही हादसे की खबर शादी समारोह में पहुंची, वहां कोहराम मच गया। बरात में शामिल लोग बड़ी संख्या में सिविल अस्पताल पहुंचे और घटना की जानकारी ली।