Demo

हरिद्वार से गंगाजल लेने के लिए बाइक पर सवार होकर जा रहे तीन कांवड़ियों में से दो की शनिवार को एक सड़क हादसे में मौत हो गई, जबकि तीसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया है। हादसा मुंडियाकी गांव के पास हुआ, जहां पीछे से आ रहे एक ट्रक ने बाइक को टक्कर मार दी। हादसे की जानकारीपुलिस के मुताबिक, बहादुरपुर रहचोई कोतवाली छर्रा जिला बुलंदशहर, उत्तर प्रदेश के निवासी मानवेन्द्र (25) और ग्राम कमौना थाना छतारी जिला बुलंदशहर के निवासी अमित (28) की इस हादसे में मौके पर ही मौत हो गई। अमित का बुआ का बेटा बंटी गंभीर रूप से घायल हो गया, जिसे एम्स ऋषिकेश में भर्ती कराया गया है। शवों का पोस्टमार्टमदेर शाम को मृतकों के शवों का पोस्टमार्टम कराया गया और उसके बाद उन्हें उनके पैतृक गांव भेज दिया गया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक अमरचंद शर्मा ने बताया कि मानवेन्द्र दिल्ली में एक प्राइवेट कंपनी में नौकरी करता था, जबकि अमित दादरी में नौकरी करता था।

यह भी पढें- हल्द्वानी: कॉलेज जाने के लिए निकली छात्रा लापता, पुलिस ने दर्ज की गुमशुदगी

घायल की स्थितिबंटी की स्थिति गंभीर बनी हुई है और उसका एम्स ऋषिकेश में उपचार जारी है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और ट्रक चालक की तलाश जारी है। इस हृदयविदारक घटना ने कांवड़ियों की सुरक्षा को लेकर फिर से सवाल खड़े कर दिए हैं और स्थानीय प्रशासन से सड़कों पर यातायात सुरक्षा को और कड़ा करने की मांग की जा रही है।

Share.
Leave A Reply