रुड़की में आर्मी इंटेलिजेंस और पुलिस की संयुक्त कार्रवाई में पिरान कलियर क्षेत्र से एक बांग्लादेशी नागरिक को हिरासत में लिया गया है। आरोपी व्यक्ति भारत में बिना वैध दस्तावेजों के प्रवेश कर यहां मजदूरी करने के उद्देश्य से आया था। मंगलवार को त्योहारों के मद्देनज़र चल रहे सघन चेकिंग अभियान के दौरान संदिग्ध गतिविधियों के चलते उसे पकड़ा गया।
संदिग्ध गतिविधियों से हुआ शक, पुलिस ने मौके पर ही दबोचा
दरगाह तालाब के पास एक व्यक्ति संदिग्ध स्थिति में घूमता पाया गया। उसके हाव-भाव और चाल-ढाल से उस पर बांग्लादेशी होने का संदेह हुआ। इस पर आर्मी इंटेलिजेंस और स्थानीय पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए उसे पकड़ लिया। थानाध्यक्ष दिलवर सिंह नेगी ने बताया कि सूचना मिलने पर एसआई मनोज रावत, एलआईयू के उप-निरीक्षक प्रदीप भंडारी और हेड कांस्टेबल हनीफ की टीम ने इलाके में घेराबंदी कर आरोपी को धर-दबोचा। पकड़ में आने के दौरान संदिग्ध व्यक्ति लाठी के सहारे तेज़ी से चलने का प्रयास कर रहा था।
बांग्लादेश से भारत में अवैध प्रवेश की बात कबूली
पूछताछ के दौरान आरोपी ने अपना नाम दुगु शेख, पिता अलाउद्दीन, निवासी पोलेहाट, थाना जसर, जिला जासोर, बांग्लादेश बताया। भाषा और बोलचाल में गड़बड़ी के चलते पुलिस ने जब कड़ाई से पूछताछ की, तो उसने स्वीकार किया कि चार महीने पहले वह अवैध रूप से भारत में घुसा था। आरोपी ने बताया कि वह बांग्लादेश से बेनापुर बॉर्डर पार कर कोलकाता होते हुए भारत आया और पहले महाराष्ट्र में रहा। हाल ही में 27 तारीख को ट्रेन के जरिए रुड़की पहुंचा और वहां से ई-रिक्शा लेकर पिरान कलियर आ गया।
पासपोर्ट और वीज़ा न दिखा पाने पर विदेशी अधिनियम के तहत मामला दर्ज
आरोपी से जब पहचान पत्र, पासपोर्ट और वीज़ा दिखाने को कहा गया, तो वह कोई वैध दस्तावेज़ प्रस्तुत नहीं कर सका। थानाध्यक्ष ने बताया कि उसके खिलाफ विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। उन्होंने यह भी बताया कि त्योहारों को ध्यान में रखते हुए क्षेत्र में सुरक्षा एजेंसियां चौकस हैं और इसी कारण पहले भी कई संदिग्ध बांग्लादेशी नागरिक पकड़े जा चुके हैं।
जांच जारी, सुरक्षा एजेंसियां जुटीं पूछताछ में
फिलहाल गिरफ्तार व्यक्ति से विभिन्न सुरक्षा एजेंसियां पूछताछ कर रही हैं ताकि उसके भारत आने के उद्देश्यों और किसी संभावित आपराधिक साजिश के बारे में जानकारी जुटाई जा सके।