रुड़की में बुधवार शाम एक दर्दनाक हादसा हुआ। झबरेड़ा के पास लखनौता में दो कारों की आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई और चार लोग घायल हुए हैं। घायलों में से दो को हायर सेंटर रेफर किया गया है।हादसा इतनी तेजी से हुआ कि आसपास के लोग भी समझ नहीं पाए कि क्या हुआ। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर घायलों को अस्पताल पहुंचाया और शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।

यह भी पढें- Uttarakhand: धारचूला-मुनस्यारी में भारी बारिश से तबाही, पिथौरागढ़-धारचूला मोटर मार्ग बंद, पुल और सड़कें क्षतिग्रस्त

इस हादसे के बाद से आसपास के लोगों में दहशत का माहौल है। पुलिस ने हादसे की जांच शुरू कर दी है और दोषियों के खिलाफ कार्रवाई करने की बात कही है।

Share.
Leave A Reply