उत्तराखंड में अपराधियों के हौसले लगातार बुलंद होते जा रहे है। इस बात का अंदाजा आप Dehradun के सेलाकुई में हाल फिलहाल में हुई घटना से अंदाजा लगा सकते है जहां पिस्तौल की नोक पर सुनार की दुकान लूट ली गई।

18 फरवरी को Dehradun  के सेलाकुई में दिनदहाड़े एक दुकानदार को बदमाशों ने लूट लिया। उनके द्वारा इस सुनार के साथ मारपीट भी की गई तथा दुकान से सामान भी गायब कर ले गए। इस घटना के बाद का एक वीडियो भी सामने आ रहा है।

देखिए विडियो : 

 

View this post on Instagram

 

A post shared by Doon prime news (@doon_prime_news)

जानकारी के अनुसार dehradun के सेलाकुई में वेलकम ज्वेलर की दुकान में अपराधियों के द्वारा सुनार को दुकान को लूट लिया गया। वीडियो में दिखाई दे रहा है की वेलकम ज्वैलर्स की दुकान से अंदर सारा सोने का सामना चोरी हो चुका है।सुनार मुस्तकीम के अनुसार 8 बजे दो लोग दुकान में आए उन्होंने सुनार के बच्चे को पकड़ लिया और उसपर पिस्टल की बट से हमला किया। इसके बाद उनके द्वारा सुनार को पूरी तिजोरी साफ कर ली गई।

ये भी पढ़ें- Petrol- diesel के ने दाम जारी, घर से निकल रहे है तो देखले क्या है दाम

Leave A Reply