हरिद्वार के रुड़की में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है, जहां पुरानी कारों के बाजार के मालिक को चकमा देकर एक युवक उसकी थार गाड़ी लेकर फरार हो गया। दुकानदार ने इस घटना के बाद पुलिस से मदद की गुहार लगाई है। फिलहाल पुलिस आरोपी युवक की तलाश में जुटी हुई है।
गाड़ी खरीदने के बहाने आया युवक
जानकारी के अनुसार, रुड़की के सत्ती मोहल्ला निवासी जावेद की हरिद्वार-दिल्ली रोड पर मोहम्मदपुर गांव के पास पुरानी गाड़ियां खरीदने और बेचने की दुकान है। हाल ही में, सुमित नाम का एक युवक उनकी दुकान पर पुरानी गाड़ी खरीदने के बहाने पहुंचा। बातचीत के दौरान युवक ने दुकान के बाहर खड़ी थार गाड़ी की कीमत पूछी। जावेद ने गाड़ी की कीमत 14.50 लाख रुपये बताई।
टेस्ट ड्राइव के बहाने दिया धोखा
थार की कीमत जानने के बाद, युवक ने टेस्ट ड्राइव करने की इच्छा जताई। दुकानदार ने उसकी बात मानकर गाड़ी में बैटरी लगवाई और 500 रुपये का ईंधन डलवाया। इसके बाद युवक गाड़ी लेकर निकला लेकिन वापस नहीं लौटा। दुकानदार ने आसपास युवक की काफी तलाश की, लेकिन कोई सुराग नहीं मिला।
पुलिस ने शुरू की जांच
घटना की सूचना मिलते ही दुकानदार ने सिविल लाइन कोतवाली में मामला दर्ज कराया। कोतवाली प्रभारी निरीक्षक नरेंद्र बिष्ट ने बताया कि पीड़ित की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी गई है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाल रही है, ताकि युवक का पता लगाया जा सके।
फिलहाल, इस घटना ने क्षेत्र में कार डीलरों के बीच सतर्कता बढ़ा दी है।