आज सुबह ऋषिकेश के कुनाऊ गांव के पास गंगा में दो किशोर बह गए, जिनकी पहचान ईशान बिजलवान (15) और दीपेश रावत (15) के रूप में हुई है। दोनों किशोर 20 बीघा क्षेत्र के निवासी थे। सूचना मिलते ही पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने सर्च अभियान शुरू किया। एसडीआरएफ की टीम, जिसमें डीप डायवर मातवर सिंह भी शामिल थे, ने गंगा की गहराई से खोज अभियान चलाया। इस दौरान एक किशोर का शव बरामद कर लिया गया है, जबकि दूसरे किशोर की तलाश जारी है। घटना के बाद इलाके में शोक की लहर है, वहीं स्थानीय प्रशासन ने रेस्क्यू ऑपरेशन को तेज कर दिया है। पुलिस और एसडीआरएफ के जवानों ने मौके पर पहुंचकर त्वरित कार्रवाई करते हुए राहत और बचाव कार्य प्रारंभ किया। अब तक की जानकारी के अनुसार, गंगा के तेज बहाव के चलते यह हादसा हुआ।
यह भी पढ़ें- Dehradun: बदरीनाथ-केदारनाथ के लिए हेलीकॉप्टर सेवा शुरू, जौलीग्रांट से 20 यात्री रवाना