उत्तराखंड के ऋषिकेश स्थित अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (AIIMS) में अब गंभीर न्यूरोलॉजिकल बीमारियों का अत्याधुनिक तकनीकों द्वारा बिना चीरफाड़ के सफल इलाज किया जा रहा है। इंटरवेंशनल रेडियोलॉजी विभाग में कैरोटिड स्टेंटिंग (खून की नसों में सिकुड़न), एवीएम व एवीएफ (नसों में असामान्य गांठ या गुच्छे), स्ट्रोक (लकवा), एन्यूरिज्म (खून की नसों में गुब्बारा या फटना) जैसी जटिल बीमारियों का उपचार नवीनतम न्यूरो इंटरवेंशन तकनीकों से किया जा रहा है।

आयुष्मान भारत योजना के तहत निःशुल्क इलाज

पिछले आठ महीनों से AIIMS ऋषिकेश में इन आधुनिक न्यूरो इंटरवेंशन प्रक्रियाओं का लाभ आयुष्मान भारत योजना के तहत मरीजों को निःशुल्क प्रदान किया जा रहा है। इससे उत्तराखंड ही नहीं, बल्कि आसपास के राज्यों से आने वाले मरीजों को भी विश्वस्तरीय इलाज मिल रहा है।

कैसे किया जाता है इलाज?

AIIMS ऋषिकेश में न्यूरो इंटरवेंशन प्रक्रिया को विशेषज्ञ डॉक्टरों की देखरेख में पूरी तरह मिनिमली इनवेसिव तकनीक (बिना चीरफाड़) से किया जाता है।

इंटरवेंशन रेडियोलॉजी विभाग में कार्यरत डॉ. बीडी चारण (डीएम न्यूरो इंटरवेंशन), जो दिल्ली AIIMS से प्रशिक्षित हैं, ने बताया कि—

  • इस उपचार विधि में जांघ की नस के जरिए 2 एमएम का एक पतला ट्यूब (कैथेटर) डालकर ब्रेन तक पहुंच बनाई जाती है।
  • इसके बाद बीमारी के अनुसार स्टेंटिंग, कॉइलिंग, एम्बोलाइजेशन जैसी विभिन्न तकनीकों से बिना किसी सर्जरी के इलाज किया जाता है।
  • इस प्रक्रिया में न तो चीरा लगता है और न ही कोई बड़ा ऑपरेशन होता है, जिससे मरीज को ICU में अधिक समय तक रुकने की जरूरत नहीं पड़ती।
  • उपचार के बाद मरीज की तेजी से रिकवरी होती है और उसे जल्दी अस्पताल से छुट्टी दे दी जाती है।

विशेषज्ञों की राय

AIIMS ऋषिकेश के रेडियोलॉजी विभागाध्यक्ष प्रो. अंजुम सय्यद, डॉ. पंकज शर्मा और डॉ. उदित चौहान ने बताया कि—

  • उनका विभाग ब्रेन व शरीर की खून की नसों से जुड़ी बीमारियों के आधुनिक और गुणवत्तापूर्ण इलाज के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है।
  • AIIMS लगातार उन्नत तकनीकों को अपनाकर उत्तराखंड एवं आसपास के क्षेत्रों के मरीजों को विश्वस्तरीय चिकित्सा सुविधाएं उपलब्ध करा रहा है।
  • संस्थान का उद्देश्य है कि मरीजों को गंभीर बीमारियों के इलाज के लिए बड़े शहरों में भटकने की जरूरत न पड़े और उन्हें अपने ही राज्य में बेहतरीन चिकित्सा सेवाएं मिल सकें।

उत्तराखंड के मरीजों को बड़ी राहत

AIIMS ऋषिकेश में न्यूरो इंटरवेंशन तकनीक के विस्तार से उत्तराखंड के मरीजों को अब अत्याधुनिक इलाज के लिए दिल्ली, मुंबई या अन्य बड़े शहरों में जाने की जरूरत नहीं होगी। यहां उपलब्ध नवीनतम चिकित्सा सेवाओं से जीवनरक्षक उपचार अब आसानी से और निःशुल्क संभव हो रहा है।

यह भी पढें- देहरादून: लिव-इन पार्टनर पर 13 साल तक शादी का झांसा देकर शारीरिक शोषण का आरोप, मुकदमा दर्ज , बेटी से अश्लील हरकतों का भी आरोप

Share.
Leave A Reply