ऋषिकेश मुख्य मार्ग पर एयरपोर्ट तिराहा और जौलीग्रांट पुलिस चौकी के बीच मॉर्निंग वॉक पर निकले दो बुजुर्गों की अज्ञात वाहन से टक्कर लगने से दर्दनाक मौत हो गई। घटना के बाद वाहन चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने मौके पर पहुंचकर दोनों शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भिजवा दिया है।
मृतकों की पहचान वीर सिंह बिष्ट (75) पुत्र स्वर्गीय शिव सिंह बिष्ट, निवासी वार्ड नंबर 8 अठुरवाला और दलपति सिंह (65) पुत्र शिव सिंह, निवासी वार्ड नंबर 7 जोगियाना, अठुरवाला के रूप में हुई है। दोनों रोजाना की तरह सुबह टहलने के लिए निकले थे, जब यह हादसा हुआ।
चौकी इंचार्ज सुमित चौधरी ने बताया कि दोनों के शव अलग-अलग जगहों पर सड़क पर पड़े मिले। पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए हैं। घटना को लेकर अज्ञात वाहन और चालक का पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
स्थानीय निवर्तमान सभासद संदीप नेगी ने जानकारी दी कि वीर सिंह खेतीबाड़ी का काम करते थे, जबकि दलपति सिंह वन विभाग से सेवानिवृत्त थे। हादसे के बाद क्षेत्र में शोक का माहौल है। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि घटना से संबंधित कोई भी जानकारी हो तो तुरंत साझा करें।