उत्तराखंड के ऋषिकेश में एक तेज रफ्तार कार ने सड़क पर कहर बरपा दिया। यह दर्दनाक हादसा एम्स रोड पर हुआ, जहां बेकाबू कार ने रिक्शा सवार एक बुजुर्ग को इतनी जोरदार टक्कर मारी कि उनकी मौके पर ही मौत हो गई। दुर्घटना इतनी भयावह थी कि रिक्शा पूरी तरह चकनाचूर हो गया, जबकि सड़क किनारे स्थित दो दुकानों को भी भारी नुकसान पहुंचा।

घटनास्थल पर मची अफरा-तफरी

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, टक्कर की तेज आवाज सुनकर आसपास के लोग घबराकर घरों से बाहर निकल आए। सड़क पर घायल अवस्था में पड़े रिक्शा चालक को तुरंत स्थानीय लोगों ने एम्स ऋषिकेश पहुंचाया, लेकिन डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

कार चालक मौके से फरार, पुलिस कर रही तलाश

हादसे के बाद कार चालक मौके से फरार हो गया। पुलिस ने कार को जब्त कर लिया है और उसके नंबर के आधार पर आरोपी की पहचान करने में जुटी है। एम्स चौकी प्रभारी निखिलेश बिष्ट ने बताया कि मृतक की पहचान 62 वर्षीय मोहम्मद इस्लाम के रूप में हुई है, जो मूल रूप से मुजफ्फरनगर, उत्तर प्रदेश का रहने वाला था और ऋषिकेश के बनखंडी इलाके में किराए पर रहकर कबाड़ का काम करता था।

नशे में था चालक? स्थानीय लोग जता रहे आशंका

स्थानीय लोगों का मानना है कि कार बहुत तेज रफ्तार में थी और चालक संभवतः नशे की हालत में था। हादसे में जिन दुकानों को नुकसान पहुंचा, वे रात के समय बंद थीं, जिससे एक बड़ा हादसा होने से बच गया। अगर यह दुर्घटना दिन में होती, तो कई अन्य लोग भी इसकी चपेट में आ सकते थे।

पुलिस ने शुरू की जांच

ऋषिकेश पुलिस अब इस मामले की गहन जांच कर रही है और आरोपी चालक को पकड़ने के लिए प्रयास जारी हैं। इस हृदयविदारक हादसे ने शहरवासियों को झकझोर कर रख दिया है और तेज रफ्तार व लापरवाह ड्राइविंग पर सवाल खड़े कर दिए हैं।

यह भी पढें- रुद्रपुर पहुंचे मुख्यमंत्री: स्टेडियम में बच्चों से की मुलाकात, साइकिलिंग में लिया हिस्सा; UCC पर दिया बड़ा बयान

Share.
Leave A Reply