उत्तराखंड के ऋषिकेश-बदरीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर धौलाधार के पास एक दर्दनाक हादसा हुआ। देर रात को एक कार अनियंत्रित होकर लगभग 100 मीटर गहरी खाई में गिर गई, जिससे एक व्यक्ति की मौत हो गई।थाना प्रभारी महिपाल सिंह रावत ने बताया कि बछेलीखाल के ग्रामीणों ने सूचना दी कि धौलाधार के पास एक वाहन गिरा है। सूचना मिलते ही पुलिस फोर्स और तहसीलदार एसएस रावत मौके पर पहुंचे। उन्होंने बताया कि अंधेरा और घनी झाड़ियों के कारण वाहन में कितने लोग थे, इसकी जानकारी नहीं मिल पाई।मौके पर एक व्यक्ति मृत पाया गया। उसके पास से मिले आधार कार्ड से उसकी पहचान चंडीगढ़ निवासी सूरज मदान पुत्र चरणजीत सिंह मदान के रूप में हुई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और घटना के कारणों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है।
यह भी पढें- रुद्रप्रयाग में भीषण वाहन हादसा, 10-12 यात्रियों से भरी बुलेरो गहरी खाई में गिरी