उत्तराखंड से एक बड़ी खबर सामने आ रही है खबर के मुताबिक बताया जा रहा है कि उत्तराखंड के पांच जिलों में आज यानी शुक्रवार को हल्की बारिश होने की संभावना है। जबकि प्रदेश के अन्य जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। वहीं, मौसम विभाग ने प्रदेश के 3500 मीटर से अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी की संभावना भी जताई है।
आपको बता दें कि मौसम विभाग की तरफ से जारी पूर्वानुमान के मुताबिक पांच और छह मई को उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर और पिथौरागढ़ जिले के कुछ इलाकों में कहीं-कहीं हल्की बारिश और गर्जन होने की संभावना है। जबकि सात मई को सभी जिलों के कुछ स्थानों पर हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है। वहीं, कुछ एक स्थानों पर आकाशीय बिजली चमकने के साथ ओलावृष्टि और 30 से 40 किलोमीटर प्रतिघंटा की रफ्तार से झोंकेदार हवाएं चलने की भी आशंका है।