चार तस्कर गिरफ्तार, दो वाहन सीज
देहरादून पुलिस ने अवैध पशु तस्करी के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 20 भैंसवंशीय पशुओं को क्रूरता से भरे गए दो वाहनों से मुक्त कराया। इस दौरान पुलिस ने चार तस्करों को गिरफ्तार किया और तस्करी में प्रयुक्त दो वाहनों को सीज कर लिया। अभियुक्तों के खिलाफ पशु क्रूरता निवारण अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया गया है।
पुलिस की सतर्कता से पकड़ी गई तस्करी
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक देहरादून के निर्देशानुसार, संदिग्ध गतिविधियों पर नजर रखने और चेकिंग अभियान को प्रभावी बनाने के तहत थाना रायवाला पुलिस ने कार्रवाई की।
दिनांक 05/01/2025 को रायवाला पुलिस की दो टीमों ने सत्यनारायण मंदिर और प्रतीतनगर तिराहे पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच शुरू की। इस दौरान दो अलग-अलग वाहनों को रोककर चेक किया गया।
वाहनों से बरामदगी:
- वाहन संख्या UK08CA-9292 (टाटा 1518, सफेद-लाल रंग) से 13 भैंसवंशीय पशु।
- वाहन संख्या UK07CD-0647 (टाटा पिकअप, सफेद रंग) से 7 भैंसवंशीय पशु।
पशुओं को क्रूरता से रस्सियों से बांधकर ठूंस-ठूंसकर भरा गया था। पुलिस ने मौके पर ही पशुओं को रेस्क्यू कर सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया और पशु चिकित्सक से उनका इलाज कराया।
गिरफ्तार अभियुक्तों का विवरण:
- सहदाब (32 वर्ष), निवासी मानूबास, थाना भगवानपुर, हरिद्वार।
- मशरूर उर्फ मुन्ना (48 वर्ष), निवासी कलियर, थाना कलियर, हरिद्वार।
- मेजर सिंह (45 वर्ष), निवासी जलालपुर, थाना बड़ापुर, बिजनौर।
- अयान (18 वर्ष), निवासी मोहल्ला कलालान, थाना नगीना, बिजनौर।
पुलिस टीम की सराहनीय भूमिका:
प्रथम टीम:
- उपनिरीक्षक कुशल सिंह रावत
- सहायक उपनिरीक्षक योगेंद्र कुमार
- कांस्टेबल सोबेंद्र सिंह
द्वितीय टीम:
- सहायक उपनिरीक्षक अरुण कुमार
- कांस्टेबल अनिरुद्ध
- कांस्टेबल जसवीर
बरामदगी का विवरण:
- 20 भैंसवंशीय पशु।
- दो वाहन:
- UK08CA-9292 (टाटा 1518, सफेद-लाल रंग)।
- UK07CD-0647 (टाटा पिकअप, सफेद रंग)।
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक का बयान:
वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जिले में अवैध गतिविधियों के खिलाफ कार्रवाई जारी रहेगी। सभी थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है कि अपने क्षेत्र में संदिग्ध व्यक्तियों और गतिविधियों पर सतर्क दृष्टि बनाए रखें।