Demo

खबर उत्तराखंड से जहाँ पर्यटक आवास गृह पिथौरागढ़ में आदि कैलाश मानसरोवर यात्रा प्रथम दल का आवास गृह के प्रबंधक दिनेश गुरुरानी व निगम कर्मचारियों ने भव्य स्वागत किया। शुक्रवार की सुबह जिलाधिकारी ने दल को हरी झंडी दिखाकर धारचूला के लिए रवाना किया।


बता दें की पर्यटक आवास गृह में दिनेश गुरुरानी ने शंख ध्वनि कर यात्रियों को शुभकामनाएं दी। यात्रियों को उनके द्वारा उच्च हिमालई क्षेत्र में गंदगी न करने व पर्यावरण संरक्षण के लिए कार्य करने की शपथ दिलाई एवं शपथ रजिस्टर भरवाया गया। साथ ही उन्हें पांच पौधे दिए गए जो कालापानी मंदिर परिसर में रोपित किए जाएंगे।

यह भी पढ़े -*मशहूर यू-ट्यूबर Agastya Chauhan की मौत के मामले में आया नया मोड़, पिता ने उठाए कई सवाल।*


वहीं उन्होंने यात्रियों के साथ आवास गृह परिसर में पौधरोपण किया और यात्रा दल को हरी झंडी दिखाते हुए रवाना किया गया। यात्रा दल में 19 यात्री है, जिनमें 10 पुरुष और पांच महिला शामिल हैं। पवन चौधरी यात्रा दल के कोऑर्डिनेटर हैं।

Share.
Leave A Reply