मुनस्यारी से पिथौरागढ़ की ओर जा रही एक कार मंगलवार की शाम हादसे का शिकार हो गई। बरम कस्बे से लगभग 150 मीटर जौलजीबी की ओर एक मोड़ पर कार अनियंत्रित होकर सड़क से नीचे फिसलते हुए करीब 200 मीटर गहरी खाई पार कर गोरी नदी में समा गई। वाहन का नंबर यूके 05 ए-6661 पानी में नजर आ रहा है। हादसे के बाद स्थानीय लोग तुरंत मौके पर पहुंचे और नदी किनारे कार से छिटके एक व्यक्ति का शव बरामद किया। अन्य सवारों की जानकारी तत्काल नहीं मिल पाई। घटना की सूचना जौलजीबी थाने को दी गई, जिसके बाद पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर बचाव अभियान शुरू किया। बचाव दल की टीम नदी में गिरे वाहन और अन्य संभावित यात्रियों की खोजबीन में लगी हुई है। हालांकि देर शाम तक कार में सवार अन्य लोगों के बारे में कोई ठोस जानकारी नहीं मिल सकी। हादसे ने स्थानीय लोगों और प्रशासन को सतर्क कर दिया है, और रेस्क्यू टीम बचाव कार्य में जुटी है। नदी के तेज बहाव और अंधेरा होने के कारण बचाव कार्य में चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है। पुलिस ने कहा कि स्थिति साफ होने के बाद ही वाहन में सवार अन्य लोगों की संख्या और उनकी स्थिति का पता चल पाएगा। इस हादसे ने क्षेत्र में सड़क सुरक्षा को लेकर एक बार फिर चिंता बढ़ा दी है।
यह भी पढें- Tehri News: दोस्तों के साथ नहाने गया युवक टिहरी झील में डूबा, तलाश में जुटी SDRF