मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश पर नई दिल्ली में बने नवनिर्मित उत्तराखंड निवास को आमजन के लिए भी उपलब्ध कराने का निर्णय लिया गया है। शासन ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं, जिसके तहत अब उत्तराखंड के निवासी भी यहां ठहरने की सुविधा का लाभ उठा सकेंगे।
हालांकि, आमजन के लिए किराए की दरें अभी तय नहीं की गई हैं। दरें निर्धारित होने तक अस्थायी शुल्क तय किया गया है। सिंगल कक्ष के लिए 2500 रुपये, डीलक्स कक्ष के लिए 3750 रुपये और डबल कक्ष के लिए 5000 रुपये का शुल्क देय होगा।
सचिव, राज्य संपत्ति, विनोद कुमार सुमन ने जानकारी दी कि किराए की दरों को लेकर अभी विचार-विमर्श चल रहा है। जल्द ही अंतिम निर्णय लेकर नई दरें लागू की जाएंगी। इस कदम से राज्य के निवासियों को राजधानी दिल्ली में ठहरने के लिए बेहतर और सुविधाजनक विकल्प उपलब्ध होगा।
यह भी पढें- उत्तराखंड : आज जारी होगी भारत वन स्थिति रिपोर्ट-2023, केंद्रीय मंत्री भूपेंद्र यादव देहरादून पहुंचेंगे