शुक्रवार सुबह यमुनोत्री हाईवे पर एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। जानकारी के अनुसार, पोल गांव से बड़कोट की ओर जा रहा एक डंपर दोबाटा के पास अचानक अनियंत्रित होकर सड़क पर पलट गया। हादसे के दौरान चालक ने सतर्कता दिखाते हुए समय रहते डंपर से कूदकर अपनी जान बचाई।
डंपर के पलटने से यमुनोत्री राजमार्ग पर करीब आधे घंटे तक यातायात बाधित रहा। सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं। घटना के बाद प्रशासन ने तुरंत कार्रवाई करते हुए क्रेन मंगवाई और डंपर को सड़क से हटाया। करीब आधे घंटे की मशक्कत के बाद राजमार्ग पर यातायात पुनः बहाल किया गया।
इस हादसे में कोई गंभीर चोट या जानमाल का नुकसान नहीं हुआ, लेकिन घटना ने सड़क सुरक्षा को लेकर सवाल खड़े कर दिए हैं।
यह भी पढें- उत्तराखंड निकाय चुनाव: प्रदूषण बना बड़ा मुद्दा, BJP-कांग्रेस ने देहरादून में हरियाली बढ़ाने का भरोसा दिया