रुड़की में एक शादी समारोह में शामिल होने जा रहे परिवार की कार अचानक आग की चपेट में आ गई। गनीमत रही कि समय रहते सभी यात्री कार से बाहर निकलने में कामयाब रहे, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। दमकल विभाग की टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पाया, लेकिन तब तक कार पूरी तरह जलकर खाक हो चुकी थी।

शादी समारोह में जा रहे थे, रास्ते में हुआ हादसा

मुजफ्फरनगर के छपार निवासी कार चालक महबूब अपने पांच अन्य परिजनों के साथ रुड़की के लिए रवाना हुए थे। रविवार दोपहर करीब 2 बजे जब वे मंगलौर के पास गंगनहर पटरी पर पहुंचे, तो अचानक कार के बोनट से धुआं उठने लगा। चालक ने स्थिति भांपते हुए तुरंत कार रोक दी, लेकिन कुछ ही पलों में कार में आग लग गई।

बमुश्किल बचाई जान, सड़क पर लगा जाम

जैसे ही कार में आग की लपटें उठने लगीं, सभी यात्री घबराकर तुरंत बाहर निकल गए और दूर जाकर खड़े हो गए। देखते ही देखते पूरी कार आग के गोले में बदल गई। इस घटना के चलते गंगनहर पटरी पर वाहनों की लंबी कतार लग गई और यातायात बाधित हो गया।

दमकल टीम ने पाया आग पर काबू

घटना की सूचना मिलते ही रुड़की से दमकल विभाग की टीम मौके पर पहुंची। लीडिंग फायरमैन अतर सिंह राणा के नेतृत्व में दमकल कर्मियों ने कड़ी मशक्कत के बाद करीब एक घंटे में आग पर काबू पाया। हालांकि, तब तक कार लगभग 90% जलकर पूरी तरह नष्ट हो चुकी थी।

कार मालिक को दी गई सूचना

कार मालिक हारून, जो कि मुजफ्फरनगर के चरथावल के निवासी हैं, को घटना की जानकारी दे दी गई है। पुलिस ने बताया कि यह राहत की बात रही कि हादसे में कोई हताहत नहीं हुआ। हालांकि, कार आग से पूरी तरह नष्ट हो गई, और मामले की जांच की जा रही है।

यह हादसा एक बड़ा सबक है कि यात्रा के दौरान वाहनों की सुरक्षा जांच कितनी जरूरी है, ताकि इस तरह की घटनाओं से बचा जा सके।

Share.
Leave A Reply