गंगोलीहाट विकासखंड के सभी हाईस्कूल और इंटर कॉलेज बगैर प्रधानाचार्य के संचालित हो रहे हैं। इन विद्यालयों में शिक्षकों की कमी से जूझ रहे शिक्षकों और प्रवक्तााओं को प्रधानाचार्य का प्रभार देने से व्यवस्था बिगड़ रही है।गंगोलीहाट में शिक्षा व्यवस्था में बेहतरी के दावों के बीच गंगोलीहाट विकासखंड के सभी हाईस्कूल और इंटर कॉलेज बगैर प्रधानाचार्य के संचालित हो रहे हैं।
गंगोलीहाट विकासखंड में 25 इंटर कॉलेज और 11 हाईस्कूल संचालित हैं। सभी विद्यालयों में प्रधानाचार्य के पद रिक्त हैं। प्रभारी प्रधानाचार्य के भरोसे विद्यालयों को संचालित किया जा रहा है। शिक्षक और प्रवक्ता को प्रधानाचार्य का प्रभार देने से उनके लिए कक्षा में समय देना मुश्किल हो रहा है। इसकी मार विद्यार्थी सह रहे हैं। प्रधानाचार्य का दायित्व निभा रहे शिक्षक के लिए अपने विषय का कोर्स समय पर पूरा करना भी चुनौती बन गया है। गंगोलीहाट विकासखंड में संचालित 11 हाईस्कूलों में शिक्षकों के 331 पद स्वीकृत हैं। 123 पद लंबे समय से रिक्त हैं। वहीं इंटर कॉलेजों में प्रवक्ताओं के 172 पर रिक्त हैं।
यह भी पढ़ें:काशीपुर: तनाव से जूझती रेवा ने ली अपनी जान, सुसाइड नोट में मानसिक परेशानी का किया जिक्र
शिक्षकों की कमी से विद्यार्थियों की पढ़ाई प्रभावित हो रही है। इससे अभिभावक भी चिंतित हैं।शिक्षकों की नियुक्ति प्रक्रिया चल रही है। प्रधानाचार्यों की भी विद्यालयों में जल्द तैनाती की उम्मीद है।