उत्तराखंड के पिथौरागढ़ जिले में रविवार को एक वाहन के ऊपर पहाड़ की चट्टान गिर गई थी। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई। चट्टान को हटाने में 20 घंटे लग गए। मलबे से निकाले गए शवों की पहचान करना मुश्किल हो रहा है।
धारचूला के लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर पहाड़ी दरकने के कारण एक वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने से कुछ लोगों के हताहत होने का बेहद हृदयविदारक समाचार प्राप्त हुआ।
— LT GENERAL GURMIT SINGH (Retd) (@LtGenGurmit) October 9, 2023
मैं ईश्वर से दिवंगत आत्माओं को अपने श्री चरणों में स्थान प्रदान करने एवं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की प्रार्थना करता…
पुलिस ने बताया कि चट्टान इतनी बड़ी थी कि उसे हटाने में काफी समय लगा। मलबे से निकाले गए शवों में काफी चोटें आई हैं। इन शवों की पहचान के लिए फोरेंसिक टीम को बुलाया गया है।
हादसा धारचूला-गुंजी मार्ग पर हुआ था। वाहन धारचूला से गुंजी जा रही थी। अचानक एक पहाड़ की चट्टान बोलेरो पर गिर गई। हादसे में बोलेरो के परखच्चे उड़ गए। चालक समेत बोलेरो में सवार सभी लोगों की मौत हो गई।
नैनीताल में कालाढूंगी रोड पर विगत रात हरियाणा से आ रही बस के दुर्घटनाग्रस्त होने और जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला लिपुलेख राष्ट्रीय राजमार्ग पर लमारी व बूंदी के बीच पहाड़ी खिसकने से वाहन के दुर्घटनाग्रस्त होने का दुखद समाचार प्राप्त हुआ।
— Satpal Maharaj (@satpalmaharaj) October 9, 2023