Demo

पौड़ी जिले के गुमखाल-सतपुली मार्ग पर एक दर्दनाक हादसा हुआ, जहां एक कार अनियंत्रित होकर करीब 150 मीटर गहरी खाई में गिर गई। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस और एसडीआरएफ की टीम ने मौके पर पहुंचकर रेस्क्यू अभियान चलाया।

हादसे का विवरण

यह हादसा सुबह के समय हुआ, जब कार (नंबर UP 20 CQ 1330) खाई में गिरकर बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गई। कार में तीन लोग सवार थे। इनमें से दो व्यक्ति किसी तरह अपनी जान बचाकर खाई से बाहर निकलने में कामयाब रहे और सड़क तक पहुंच गए। तीसरा व्यक्ति, भूपेंद्र सिंह (27), जो नजीबाबाद के मूलतजापुर का निवासी है, कार के अंदर फंसा हुआ था।

रेस्क्यू अभियान

थाना सतपुली की सूचना पर एसडीआरएफ पोस्ट सतपुली से उप निरीक्षक प्रेम प्रकाश के नेतृत्व में टीम तुरंत मौके पर पहुंची। टीम ने रेस्क्यू उपकरणों की मदद से खाई में उतरकर कार में फंसे भूपेंद्र सिंह को सुरक्षित बाहर निकाला। इसके बाद घायल को 108 एंबुलेंस के जरिए अस्पताल पहुंचाया गया।

पिछले हादसे की यादें ताजा

गौरतलब है कि हाल ही में पौड़ी जिले में जीएमओयू की बस के खाई में गिरने से बड़ा हादसा हुआ था। इस दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई थी, जबकि 21 अन्य घायल हुए थे। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद श्रीनगर बेस अस्पताल रेफर किया गया था। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उस हादसे पर गहरा शोक व्यक्त किया था।

प्रशासन की अपील

पुलिस ने इस हादसे की जांच शुरू कर दी है और लोगों से अपील की है कि वे पहाड़ी मार्गों पर वाहन चलाते समय सतर्कता बरतें। प्रशासन ने रेस्क्यू टीम की तत्परता और प्रयासों की सराहना की है।

यह भी पढें- Uttarakhand निकाय चुनाव के दौरान देहरादून वार्ड 41 में मतपेटी लूटने का प्रयास, पुलिस ने दर्ज किया मामला

Share.
Leave A Reply