हरिद्वार जिले में जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह के आदेश पर 3 अक्टूबर की शाम को जिले में संचालित शराब की दुकानों पर उप जिलाधिकारियों और डिप्टी कलेक्टरों द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। इस निरीक्षण के दौरान कई गंभीर अनियमितताएं सामने आईं। अधिकांश दुकानों पर बारकोड मशीनें खराब मिलीं, सेल्समैन के पास परिचय पत्र नहीं थे और ग्राहकों को बिल भी नहीं दिए जा रहे थे।
बारकोड मशीनें खराब और रेट लिस्ट नदारद
डिप्टी कलेक्टर मनीष सिंह द्वारा रावली महदूद में की गई जांच में बारकोड मशीन खराब पाई गई। इसके साथ ही, सेल्समैन के पास कोई पहचान पत्र नहीं था, दुकान पर बेची जा रही शराब के रेट भी नहीं प्रदर्शित किए गए थे और स्टॉक रजिस्टर भी अपडेट नहीं था। इसी तरह, रोशनाबाद में विदेशी मदिरा की दुकान पर भी बारकोड मशीन खराब मिली और स्टॉक रजिस्टर अपडेट नहीं था। साथ ही, वहां की रेट लिस्ट में शराब के मूल्य अंकित नहीं थे।
बिल नहीं दे रहे थे सेल्समैन
सलेमपुर तिराहा स्थित दुकान पर विशेष भूमि अध्याप्ति अधिकारी ने निरीक्षण किया और पाया कि सेल्समैन ग्राहकों को शराब का बिल नहीं दे रहे थे। यही नहीं, सेल्समैन के पास पहचान पत्र भी उपलब्ध नहीं था और स्टॉक रजिस्टर भी अपडेट नहीं था। जमालपुर खुर्द की एक दुकान पर भी शराब की बिक्री के बावजूद बिल नहीं दिए जा रहे थे। इस दुकान पर भी सेल्समैन के पास परिचय पत्र नहीं था और स्टॉक रजिस्टर भी अधूरा पाया गया।
ग्राहकों से अतिरिक्त शुल्क की वसूली
भगवानपुर में की गई जांच में एक दुकान पर बिल की बोतल पर 5 रुपये अतिरिक्त वसूले जा रहे थे। वहीं, लक्सर में ट्रक यूनियन और फ्लाई ओवर के पास स्थित दुकानों में बिलिंग मशीनें खराब मिलीं और स्टॉक रजिस्टर भी अधूरे पाए गए।
स्टॉक रजिस्टर में गड़बड़ियांरुड़की के रामनगर कैंप और मेन बाजार में अपर उप जिलाधिकारी ने निरीक्षण किया और पाया कि स्टॉक पंजिका अपडेट नहीं थे। वहीं, हरिद्वार के एसडीएम अजयवीर सिंह द्वारा धनपुरा और शाहपुर शीतलाखेड़ा की दुकानों का निरीक्षण किया गया, जिसमें बिलिंग मशीनों का उपयोग नहीं हो रहा था और शराब की बिक्री की रसीदें भी ग्राहकों को नहीं दी जा रही थीं।जिलाधिकारी कर्मेंद्र सिंह ने सभी अनियमितताओं के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए हैं और ओवर रेटिंग करने वालों पर भी कठोर कदम उठाने की बात कही है।
यह भी पढें- सीएम पुष्कर धामी का युवाओं को तोहफा: 751 सरकारी पदों पर भर्ती के लिए आवेदन आमंत्रित