Demo

टनकपुर और बनबसा में सोशल मीडिया पर भगवान शिव की अपमानजनक तस्वीर वायरल होने के बाद हिंदू संगठनों ने सड़कों पर जमकर विरोध प्रदर्शन किया। संगठनों ने पुलिस पर मामले को गंभीरता से न लेने का आरोप लगाते हुए टनकपुर थाने का घेराव किया। इसके बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर उसे हिरासत में ले लिया है।

इंटरनेट पर आपत्तिजनक तस्वीर से फैला आक्रोश

मामला उस समय गर्म हुआ जब इंटरनेट पर भगवान शिव की अपमानजनक तस्वीर वायरल होने लगी, जिससे हिंदू समुदाय की धार्मिक भावनाएं आहत हुईं। इसके विरोध में टनकपुर और बनबसा में हिंदूवादी संगठनों ने प्रदर्शन किया और पुलिस पर आरोप लगाया कि वह मामले को हल्के में ले रही है।

विरोध के बीच पुलिस कार्रवाई

सोमवार को वायरल हुए वीडियो के बाद अंतरराष्ट्रीय हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष निर्मल थ्वाल के नेतृत्व में कार्यकर्ताओं ने बनबसा में जोरदार प्रदर्शन किया। इसके बाद टनकपुर तहसील में ज्ञापन देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की गई।

टनकपुर में नारेबाजी और जुलूस

टनकपुर में सौरभ कलखुडिया के नेतृत्व में प्रदर्शनकारियों ने नारेबाजी करते हुए नगर में जुलूस निकाला। कोतवाली में शिकायत दर्ज कर आरोप लगाया कि इससे पहले भी ऐसी घटनाएं हो चुकी हैं, लेकिन उन पर कार्रवाई नहीं की गई।

पुलिस की अपील और आरोपी की गिरफ्तारी

जांच के बाद पुलिस ने पाया कि यह तस्वीर फेसबुक पर पोस्ट की गई थी। कोतवाल योगेश उपाध्याय ने बताया कि नई बस्ती वार्ड नंबर पांच के निवासी मुकीम खान के खिलाफ धार्मिक भावनाओं को आहत करने, साम्प्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने और आईटी एक्ट के तहत प्राथमिकी दर्ज कर उसे हिरासत में लिया गया है। पुलिस ने जनता से सामाजिक सौहार्द बनाए रखने की अपील की है।

यह भी पढें- Dehradun: घंटाघर पर जाम लगाने के आरोप में 400 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज , पुलिस वीडियो फुटेज के माध्यम से लोगों की पहचान में जुटी

Share.
Leave A Reply