देहरादून: उत्तराखंड हाईकोर्ट के नवनियुक्त मुख्य न्यायाधीश जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र ने राजधानी देहरादून के राजभवन में आयोजित समारोह में पद और गोपनीयता की शपथ ली। राज्यपाल लेफ्टिनेंट जनरल (सेनि) गुरमीत सिंह ने उन्हें गुरुवार को मुख्य न्यायाधीश के रूप में शपथ दिलाई। इस अवसर पर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी सहित कई गणमान्य अतिथि मौजूद रहे।
शपथ ग्रहण समारोह दोपहर 12:27 बजे राजभवन में शुरू हुआ। मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने राष्ट्रपति द्वारा जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र की नियुक्ति से संबंधित अधिपत्र का वाचन किया। कार्यक्रम में उत्तराखंड के कैबिनेट मंत्री, पूर्व मुख्यमंत्री, सांसद, वरिष्ठ न्यायाधीश, उच्च अधिकारी और कई वरिष्ठ वकील उपस्थित रहे।
सुप्रीम कोर्ट कॉलेजियम की सिफारिश पर हुई नियुक्ति
जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र की नियुक्ति की सिफारिश सुप्रीम कोर्ट की कॉलेजियम ने की थी। 25 सितंबर 2024 को राष्ट्रपति की स्वीकृति मिलने के बाद कानून मंत्रालय ने उनकी नियुक्ति का आदेश जारी किया। इससे पहले, जस्टिस नरेंद्र कर्नाटक और आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट में अपनी सेवाएं दे चुके हैं। वह आंध्र प्रदेश हाईकोर्ट के सबसे वरिष्ठ न्यायाधीश थे। न्यायाधीश बनने से पहले उन्होंने कर्नाटक हाईकोर्ट में वकालत की थी।
पूर्व मुख्य न्यायाधीश के सेवानिवृत्ति के बाद मिली जिम्मेदारी
उत्तराखंड हाईकोर्ट की पूर्व मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रितु बाहरी 10 अक्टूबर 2024 को सेवानिवृत्त हुई थीं। इसके बाद वरिष्ठ न्यायाधीश जस्टिस मनोज तिवारी कार्यवाहक मुख्य न्यायाधीश के रूप में कार्यरत थे। अब जस्टिस गुहानाथन नरेंद्र ने इस पद की जिम्मेदारी संभाल ली है।
समारोह में शामिल हुए कई प्रमुख हस्तियां
शपथ ग्रहण समारोह में राज्यपाल की पत्नी गुरमीत कौर, कैबिनेट मंत्री सुबोध उनियाल, डॉ. धन सिंह रावत, पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमेश पोखरियाल ‘निशंक’, सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत, डीजीपी दीपम सेठ, हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान और विधि परामर्शी अमित कुमार सिरोही सहित कई वरिष्ठ अधिकारी एवं न्यायाधीश उपस्थित रहे।
इससे पहले, हाईकोर्ट की रजिस्ट्रार जनरल कहकशा खान ने शपथ ग्रहण समारोह के संबंध में अधिसूचना जारी की थी। कार्यक्रम में न्यायिक अधिकारियों और वरिष्ठ वकीलों की भी उपस्थिति रही।
यह भी पढें- 38वें राष्ट्रीय खेल: आज हल्द्वानी से होगी मशाल रैली की शुरुआत, सीएम पुष्कर सिंह धामी करेंगे शुभारंभ