हरिद्वार-सप्तऋषि चौकी क्षेत्रान्तर्गत परमार्थ घाट पर डूबे एक व्यक्ति की खोजबीन में जूटी हुई है SDRF टीम।
आज दिनाँक 20 जून 2024 को CCR हरिद्वार द्वारा SDRF को सूचित किया जाता है कि परमार्थ घाट पर एक व्यक्ति नहाने के दौरान डूब गया, आस पास के लोगों द्वारा बचाने का प्रयास भी किया गया परन्तु वह उससे बचा नहीं पाए ओर व्यक्ति डूब गया।
उक्त व्यक्ति नाम नरेश पुत्र राजकुमार, गुड़गांव हरियाणा उम्र 45 वर्ष अपने अन्य तीन साथियों के साथ हरिद्वार आये हुए थे।