Demo

उत्तराखंड में तेजी से बढ़ती आवास समस्या को देखते हुए, राज्य सरकार ने नई टाउनशिप विकसित करने की योजना बनाई है। शहरी विकास एवं आवास मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने गढ़वाल और कुमाऊं मंडलों में टाउनशिप के लिए भूमि चिह्नित करने के निर्देश दिए हैं। इसके अंतर्गत श्रीनगर गढ़वाल के बेलकेदार और बेलकंडी मार्ग से सटे क्षेत्रों में नई टाउनशिप विकसित करने की सैद्धांतिक सहमति भी दी गई है।शुक्रवार को शहरी विकास मंत्री की अध्यक्षता में उत्तराखंड आवास एवं नगर विकास प्राधिकरण (उडा) की 19वीं और उत्तराखंड आवास एवं विकास परिषद की 14वीं बोर्ड बैठक आयोजित की गई।

इसमें 2024-25 के वित्तीय वर्ष के बजट पर विचार-विमर्श के साथ ही पिछले निर्णयों की समीक्षा भी की गई। बैठक में आवासीय कालोनियों के निर्माण और आम लोगों को सुगमता से आवास उपलब्ध कराने के प्रस्ताव पर जोर दिया गया।मंत्री ने राज्य में विभिन्न वर्गों – निम्न, मध्यम और उच्च वर्ग – की आवास समस्याओं पर ध्यान देने की आवश्यकता पर बल दिया। उन्होंने कहा कि राज्य स्तर पर आवास की मांग का व्यापक सर्वेक्षण कराकर नई परियोजनाओं को अमल में लाने का निर्देश दिया गया है। इसके साथ ही, बैठक में आवास एवं विकास परिषद में फसाड नीति-2019 लागू करने की भी मंजूरी प्रदान की गई।

राज्य स्थापना दिवस की पूर्व संध्या पर, प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत सितारगंज के उकरौली, काशीपुर के महुआखेड़ा गंज, रामनगर नैनीताल के उमेधपुर, और काशीपुर के गंगापुर गोसाई में लाभार्थियों को कब्जा-पत्र वितरित किए गए।

मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल ने कहा कि इस योजना के माध्यम से दुर्बल आय वर्ग के लोगों के लिए भी आवास निर्माण किया जा रहा है, ताकि सभी वर्गों को आवासीय सुविधा मिल सके। इस मौके पर रामनगर के विधायक दीवान सिंह बिष्ट ने लाभार्थियों को बधाई दी।

बैठक में सचिव आवास विकास एवं मुख्य प्रशासक उडा आर. मीनाक्षी सुंदरम, सचिव वित्त विनोद कुमार सुमन, अपर सचिव कहकशां नसीम, वन विभाग के अपर सचिव उमेश नारायण पांडे, उद्योग विभाग के अपर सचिव सुनील सिंह और आवास विभाग के अपर आयुक्त प्रकाश चंद्र दुमका भी उपस्थित रहे।

यह भी पढें- उत्तराखंड में 38वें राष्ट्रीय खेलों के आयोजन को लेकर मुख्य सचिव ने दिए निर्देश, तैयारियों को तत्परता से पूरा करने का आदेश।

Share.
Leave A Reply