हल्द्वानी से बड़ी खबर, हल्द्वानी के काठगोदाम रेलवे स्टेशन को मिली बम से उड़ाने की धमकी. धमकी मिलने के बाद पुलिस और जीआरपी सहित एलआईयू की टीमों को अलर्ट कर दिया गया है । एसएसपी नैनीताल पंकज भट्ट ने कहा कि पुलिस और जीआरपी के साथी बम निरोधक दस्ता स्टेशन के साथ साथ पूरे शहर में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है।

यह भी पढ़े –निकाह समारोह में शामिल होने आई डेढ़ साल की बच्ची का शव पानी के टैंक में मिला।

दीपावली त्यौहार के मद्देनजर रखते हुए सार्वजनिक स्थलों पर भारी भीड़ भाड़ वाले इलाकों में भी निरंतर चेकिंग की जा रही है, पूरे मामले को बेहद संवेदनशील मानते हुए पुलिस लगातार हल्द्वानी रेलवे स्टेशन और काठगोदाम रेलवे स्टेशन में चेकिंग अभियान चलाया जा रहा है जिसकी मॉनिटरिंग खोज एसएसपी पंकज भट्ट कर रहे हैं।

Share.
Leave A Reply