हल्द्वानी: काठगोदाम थाना क्षेत्र अंतर्गत केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल कैंप के अंदर एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं पुलिस घटना के कारणों की जांच में जुटी हुई है. बताया जा रहा है कि सीआरपीएफ का जवान काफी दिनों से परेशान चल रहा था. काठगोदाम थाना प्रभारी प्रमोद पाठक ने बताया कि मूल रूप से नालापानी देहरादून सीआरपीएफ कैंप कार्यालय में कांस्टेबल श्रीकांत पांडे(47) गुरुवार को ड्यूटी में तैनात था. कैंप के अंदर एक जवान ने खुद को गोली मारकर आत्महत्या कर ली. आनन-फानन में कैंप के अन्य जवान उसे अस्पताल ले गए,
यह भी पढ़े – ऋषिकेश में झाडियों में मिला युवती का शव, मचा हड़कंप
जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. पुलिस के मुताबिक अभी तक मामले में जवान के तनाव में रहने की बात सामने आई है. शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और परिजनों को घटना की सूचना दे दी गई है. पुलिस मुताबिक सीआरपीएफ के अधिकारी भी जवान के परिजनों के संपर्क में हैं, जवान ने किन कारणों से खुदकुशी की, इसका पता लगाया जा रहा है.
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story