Demo

नैनीताल 28 जून । शिवसेना राज्य के विधानसभा चुनावों में अपने प्रत्याशी उतारेगी। पार्टी ने इसके लिए तैयारी शुरू कर दी है। रविवार को शिवसेना के राज्य प्रमुख गौरव कुमार ने राज्य अतिथि ग्रह बैठक की। उन्होंने बाबा साहब के चित्र पर माल्यापर्ण कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। इस दौरान भाजपा पर निशाना साधते हुए कहा कि पहाड़ों में बेरोजगारी पलायन बहुत तेजी से हो रहा है।

यह भी पढ़े –  ये वैरिएंट बने है पूरी दुनिया में महामारी को लेकर चिंता का कारण,जानिए इसे जुडी महत्वपूर्ण जानकारी

रोजमर्रा कमाने वाले लोगों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। इसलिए राज्य में नए पदों को अपने पैर जमाने चाहिए। कहा कि शिवसेना का फोकस राज्य में बेरोजगारी मिटाने व पलायन रोकने पर होगा। उन्होंने कहा कि शिव सेना हमेशा से ही एक दबाव समहू के रूप में काम करती आई है। जिसका फायदा भी जन मानस को हुआ है। उन्होंने राज्य में अपने प्रत्याशियों को उतारने का एलान किया। इस दौरन भोपाल सिंह कार्की, राजेश शाहू, अजय सक्सेना, महेश चंद, मुन्ना लाल,अमर लाल, मनीष, पंकज आर्या आदि मौजूद रहे।

Share.
Leave A Reply