नैनीतालः दूरस्थ क्षेत्र लेटी बुंगा में एक कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में जा गिरी. हादसे में कार चालक की मौके पर ही मौत हो गई. बताया जा रहा है कि चालक शराब की दुकान का सेल्समैन था.
जानकारी के मुताबिक हादसा नैनीताल के लेटी बुंगा क्षेत्र में हुआ. जहां एक कार 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई. स्थानीय लोगों ने दोपहर में कार खाई में गिरने की सूचना मुक्तेश्वर पुलिस को दी. सूचना मिलने पर पुलिस और रेस्क्यू टीम मौके पर पहुंची. जहां टीम ने कड़ी मशक्कत कर खाई से शव को बाहर निकाला.
यह भी पढ़े – पत्नी से विवाद के बाद युवक ने फांसी लगाकर दी जान, पुलिस जांच में जुटी
वहीं, मृतक की पहचान स्थानीय निवासी डूंगर सिंह नयाल के रूप में हुई, जो भाटेलिया क्षेत्र में शराब की दुकान का सेल्समैन था. मुक्तेश्वर थाने के एसएचओ मोहम्मद आसिफ ने बताया कि डूंगर सिंह देर रात दुकान बंद कर घर जा रहा था. इसी दौरान उसकी कार अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी और घटना का आज दोपहर पता लगा. जिसके बाद पुलिस ने शव को रेस्क्यू कर खाई से बाहर निकाला
फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए यहां क्लिक करें,
Share this story