Demo

तलाकशुदा महिला को प्रेमजाल में फंसाकर किया शारीरिक शोषण, बच्चा होने के बाद शादी से किया इनकार

हल्द्वानी: नैनीताल जिले के हल्द्वानी में महिला के शरीरिक शोषण का मामला सामने आया है. महिला ने मुखानी थाने में आरोपी युवक के खिलाफ तहरीर दी है. पुलिस ने महिला की तहरीर के आधार पर मामले की जांच शुरू कर दी है.

महिला ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि 2017 में उसकी शादी हुई थी और पति नशे का आदी था. इसलिए मार्च 2021 में उसका तलाक हो गया था. इस दौरान उसकी नजदीकियां पति के दोस्त जितेंद्र नेगी निवासी देवाशीष पुरम के साथ बढ़ गई.

यह भी पढ़े –  New Traffic Rules: अब टेंशन फ्री होकर चलाएं अपनी गाड़ी, चालान कटने से बचाएगा आपका स्मार्टफोन, जानिए कैसे

महिला का आरोप है कि जितेंद्र शादी का झांसा देकर उसके साथ शारीरिक संबंध बनाता रहा. इस दौरान उसने एक बेटी को जन्म दिया. महिला का कहना है कि अब जितेंद्र कहीं और शादी कर रहा है. महिला ने पूरे मामले में मुखानी थाना क्षेत्र में जितेंद्र के खिलाफ तहरीर देते हुए कार्रवाई की मांग की है. मुखानी थाना प्रभारी कविंद्र शर्मा ने बताया कि पूरे मामले की जांच कर सख्त कार्रवाई की जाएगी.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply