Demo

ओखलकांडा ब्लॉक के ग्राम प्रधानों ने DM को दिया ज्ञापन, ऑडिट रोकने की मांग

नैनीताल: ओखलकांडा ब्लॉक के 15 ग्राम प्रधानों ने जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल  को ज्ञापन देकर उनके गांव में होने वाले ऑडिट कार्य पर रोक लगाने की मांग की है. उन्होंने कहा कि नैनीताल जिले में आई आपदा के चलते उनके ग्राम पंचायत क्षेत्र में हुए विकास कार्य पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं.

यह भी पढ़े –  यूपी के थाने से शराब के 578 कार्टन गुम, हेड कांस्टेबल पर केस दर्ज

पूर्व में हुए कार्यों के ऑडिट के लिए राज्य सरकार और प्रशासन की ओर से ऑडिट टीमों को गांव में भेजा जा रहा है, जिस पर रोक लगाई जाए. ग्राम प्रधान संगठन के अध्यक्ष निर्मल सिंह का कहना है कि आपदा के दौरान गांव में किए गए कार्य पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हैं. ऐसे में ऑडिट कार्य नहीं किया जा सकता. लिहाजा गांव में पुनः विकास कार्य पूरे होने के बाद ऑडिट टीम को भेजा जाए. ज्ञापन देने पहुंचे ग्राम प्रधानों व ग्रामीणों का कहना है कि सरकार उनके गांव में जल्द से जल्द आपदा के दौरान क्षतिग्रस्त हुए भवनों और मार्गों को सही करवाएं,

जिसके बाद उनके ग्राम पंचायत क्षेत्रों में ऑडिट का कार्य करवाएं. इस दौरान सुनील कुमार, कमलेश बोहरा, कमला देवी, पूनम, तुलसी देवी, गीता गोस्वामी, हेम सुयाल, आशा, सुनीता देवी समेत अन्य प्रधान व ग्रामीण मौजूद रहे.

फेसबुक पर हमसे जुड़ने के लिए  यहां क्लिक करें, साथ ही और भी Hindi News ( हिंदी समाचार ) के अपडेट के लिए हमें गूगल न्यूज़ पर फॉलो करें. व्हाट्सएप ग्रुप को जॉइन करने के लिए  यहां क्लिक करें,

Share this story

Share.
Leave A Reply