Demo

स्मैक खरीदने के लिए पैसे नहीं दिए तो बड़े भाई ने छोटे भाई के सिर पर बल्ली मारकर उसकी हत्या कर दी। मनोज ने पास में पड़ी बल्ली उठाकर सूरज के सिर पर मार दी। सूरज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। पुलिस ने गुरुवार को आरोपित पर गैर इरादतन हत्या की धारा में प्राथमिकी कर उसे गिरफ्तार कर लिया ।

घटना 14 जुलाई को बच्चीनगर एक लामाचौड़ मुखानी की है। घायल युवक ने उपचार के दौरान तोड़ा दिया दम।पुलिस ने गुरुवार को आरोपित पर गैर इरादतन हत्या की धारा में प्राथमिकी कर उसे गिरफ्तार कर लिया । मुखानी थानाक्षेत्र के बच्चीनगर एक लामाचौड़ निवासी गिरीश चंद्र जोशी आर्मी से सेवानिवृत्त थे। सालों पहले उनका निधन हो गया था। अब घर पर पत्नी मोहनी बच्चों के संग रहती हैं। पुलिस के अनुसार, मोहनी का 28 वर्षीय बेटा सूरज चंद्र जोशी छह बहन व पांच भाइयों में सबसे छोटा था।मनोज ने सूरज से स्मैक के लिए पैसे मांग लिएतीसरे नंबर का भाई मनोज स्मैक का लती हो गया था। 14 जुलाई की रात करीब नौ बजे सूरज व मनोज घर के बाहर बैठे थे। इस बीच मनोज ने सूरज से स्मैक के लिए पैसे मांग लिए। इस पर सूरज ने उसे फटकारते हुए हंगामा शुरू कर दिया। इस पर मनोज ने पास में पड़ी बल्ली उठाकर सूरज के सिर पर मार दी। सूरज लहूलुहान होकर जमीन पर गिर गया। स्वजन उसे निजी अस्पताल में लेकर पहुंचे।हालत बिगड़ने पर डाक्टर ने सूरज को बरेली स्थित राम मूर्ति अस्पताल रेफर कर दिया।

उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मौत से स्वजन में कोहराम मच गया और वे शव को लेकर घर पहुंचे। सूरज के भाई हरीश चंद्र जोशी ने अपने बड़े भाई मनोज के खिलाफ मुखानी पुलिस को तहरीर सौंपी।मुखानी थानाध्यक्ष पंकज जोशी ने बताया कि तहरीर के आधार पर आरोपित मनोज पर गैर इरादतन हत्या की धारा में प्राथमिकी कर उसे गिरफ्तार कर लिया है। घटना के पीछे स्मैक के लिए पैसों की मांग की बात सामने आई है। मामले की जांच की जा रही है।मनोज को पुलिस को सौंपाघटना के बाद स्वजन में आक्रोश था। उन्होंने मनोज को पकड़ लिया था। इसके बाद पुलिस को सूचना दी। पुलिस के पहुंचने पर मनोज को उनके सुपुर्द कर दिया गया।स्मैक के नशे ने एक भाई का नहीं, बल्कि खून के रिश्ते का भी कत्ल कर दिया। स्मैक के लिए रुपये नहीं देने पर बड़े भाई ने छोटे के सिर पर बल्ली मारी। इस घटना ने स्वजन को झकझोर कर रख दिया है।

यह भी पढ़ें:– Uttarakhand:देवप्रयाग में गुलदार का आतंक, 17 वर्षीय किशोर बना शिकार, मचा हड़कम्प

यह पहला मामला है, जब नशे के लिए रुपये नहीं देने पर भाई ने भाई की जान ले ली। मुखानी थानाक्षेत्र के बच्चीनगर एक लामाचौड़ निवासी मनोज स्मैक का लती हो चुका है। वह भले बेरोजगार हो, मगर उसका एक भाई फौज में हैं और एक सेवानिवृत्त हो चुका है। पिता भी फौज से सेवानिवृत्त थे।आर्मी में तैनात है प्राथमिकी कराने वाला भाईमनोज के खिलाफ प्राथमिकी कराने वाला हरीश चंद्र जोशी आर्मी में हैं, जो मनोज से छोटे हैं। हरीश का कहना है कि मनोज स्मैक का आदी हो गया है। उससे आसपास के लोग भी परेशान हैं। हरीश के साथ एक और भाई आर्मी से सेवानिवृत्त हो चुके हैं।

Share.
Leave A Reply