Demo

उत्तराखंड में भारी बारिश का दौर चल रहा है। राज्य के कई जनपदों में पिछले 24 घंटे से लगातार मूसलाधार बारिश हो रही है। भारत मौसम विज्ञान केंद्र देहरादून ने आज दोपहर 1:00 बजे उत्तराखण्ड राज्य के लिए 3 घंटे तक का तत्कालिक मौसम पूर्वानुमान जारी किया है।

मौसम पूर्वानुमान के मुताबिक राज्य के पांच जनपदों नैनीताल, अल्मोड़ा, चंपावत, ऊधमसिंह नगर और पौड़ी गढवाल जनपद में अगले 3 घंटे तक भारी बारिश की संभावना जताई गई है, जिसको लेकर येलो अलर्ट भी जारी किया गया है। इसके अलावा राज्य के सभी जनपदों के कुछ स्थानों में हल्की बारिश होने की संभावना जताई है।

यह भी पढ़े – Breaking : भारी बारिश के चलते नैनीताल में मलबे की चपेट में आई कार, चार लोग गंभीर रूप से घायल, एक की हालत नाजुक

आपको बता दें कि पिछले 24 घंटे से नैनीताल उधमसिंहनगर चंपावत ससमेत आसपास के जनपदों में मूसलाधार बारिश का दौर चल रहा है। मौसम विभाग द्वारा बनबसा, टनकपुर, हल्द्वानी, चोरगलिया, रुद्रपुर, देहरादून, पंतनगर समेत तमाम इलाकों में रिकॉर्ड बारिश दर्ज की गई।

Share.
Leave A Reply