खटीमा, उत्तराखंड | मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से बुधवार को न्यूजीलैंड सरकार के प्रतिनिधिमंडल (डेलिगेशन) ने शिष्टाचार भेंट की। यह डेलिगेशन भारत सरकार की ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म योजना के तहत उधम सिंह नगर जनपद में चल रहे कार्यों का निरीक्षण और अध्ययन कर रहा है।

ब्रीड मल्टीप्लीकेशन फार्म योजना का किया जा रहा अध्ययन

गौरतलब है कि प्राइमरी इंडस्ट्री मिनिस्ट्री, न्यूजीलैंड सरकार के सलाहकार प्रोफेसर गैरी और न्यूजीलैंड के पशु चिकित्सा वैज्ञानिक प्रोफेसर निकोलस द्वारा तहसील किच्छा, गदरपुर और काशीपुर में इस योजना के लाभार्थियों के फार्मों का निरीक्षण किया जा रहा है। इस अध्ययन का उद्देश्य पशुपालन क्षेत्र में तकनीकी सहयोग बढ़ाना और उन्नत ब्रीडिंग तकनीकों को समझना है।

शिष्टाचार भेंट के दौरान मौजूद अधिकारी

इस अवसर पर जिलाधिकारी श्री नितिन सिंह भदौरिया, एसएसपी श्री मणिकांत मिश्रा, मुख्य विकास अधिकारी श्री मनीष कुमार, अपर जिलाधिकारी श्री पंकज उपाध्याय और मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी डॉ. आशुतोष जोशी सहित कई अधिकारी उपस्थित रहे।

मुख्यमंत्री ने न्यूजीलैंड के प्रतिनिधियों का स्वागत करते हुए उत्तराखंड में पशुपालन और डेयरी क्षेत्र में सहयोग को और अधिक मजबूत करने की संभावनाओं पर चर्चा की। उन्होंने इस पहल को प्रदेश के किसानों और पशुपालकों के लिए एक महत्वपूर्ण अवसर बताया

Leave A Reply