Demo

उत्तराखंड के कोटद्वार में एक विवाह समारोह के दौरान हुई दर्दनाक सड़क दुर्घटना ने खुशियों को गम में बदल दिया। शनिवार की श्याम हादसे में दूल्हे की मौसेरी बहन समेत तीन लोगों की मौत हो गई और कई अन्य घायल हो गए। घटना के बाद पूरे गांव में शोक की लहर दौड़ गई है, और दो अन्य विवाह समारोहों को बेहद साधारण रूप में आयोजित किया गया।

विवाह समारोह के बाद दर्दनाक हादसा

शुक्रवार की शाम को, रोहित अपनी नई दुल्हन को बसड़ा से लेकर अपने गांव गुनियाल लौट रहे थे। सभी के मन में उत्साह और खुशी थी, किसी ने सोचा भी नहीं था कि चंद पलों में ये खुशी मातम में बदल जाएगी। विवाह की रस्में सफलतापूर्वक पूरी होने के बाद, बराती अलग-अलग वाहनों से गांव की ओर लौटने लगे। इसी बीच चमेठा-धौलखेतखाल मोटर मार्ग पर नौगांव के पास एक वाहन अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। यह घटना पूरे गांव को झकझोर कर रख गई।

शादियों की तैयारियां थी जोरों पर, पर छा गया मातम

गुनियाल गांव में रोहित के विवाह के अलावा, दो अन्य विवाह समारोह भी होने वाले थे। पितृ पक्ष समाप्त होने के बाद 3 अक्टूबर की रात गांव में विवाह की तैयारियों का माहौल था। अगले दिन सुबह रोहित की बरात बसड़ा के लिए निकली थी, जहां शादी की सभी रस्में विधिपूर्वक पूरी हुईं। लेकिन शाम को जब बराती वापस लौट रहे थे, तब यह हादसा हो गया। दुर्घटना की खबर मिलते ही गांव में मातम छा गया और उत्सव की जगह गम ने ले ली।

मृतकों में दूल्हे की मौसेरी बहन सहित तीन की मौत

इस हादसे में दूल्हे की मौसेरी बहन नूतन, गांव के धीरज सिंह और मुकेश की मौत हो गई। इन मौतों ने पूरे गांव को सदमे में डाल दिया है। धीरज सिंह और मुकेश के परिवारों में भी विवाह होने वाले थे—धीरज के परिवार में रविवार और मुकेश के परिवार में मंगलवार को शादी थी। हादसे के चलते दोनों परिवारों ने अपने वैवाहिक कार्यक्रमों को बेहद सादगीपूर्ण तरीके से करने का निर्णय लिया है।

यह भी पढें- Uttrakhand :पौड़ी के युवक को रिश्वत लेते रंगे हाथों पकड़ा गया राजस्व निरीक्षक, विजिलेंस ने की बड़ी कार्रवाई

Share.
Leave A Reply