बड़ी खबर कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व पार्टी विधायक प्रीतम सिंह ने भाजपा में जाने की चर्चाओं को विराम लगाया। उन्होंने कहा, मेरी भाजपा के न तो किसी केंद्रीय और न ही किसी प्रदेश स्तर के नेता से बात हुई है।
बता दें की उन्होंने कहा, कुछ लोग बिना चिंगारी से धुआं उड़ा रहे थे।उनका इशारा टिहरी लोस सीट से भाजपा प्रत्याशी घोषित होने की ओर था। दरअसल, कांग्रेस के हलकों में भी प्रीतम सिंह के भाजपा में जाने की चर्चाएं गरमा रही थीं। अटकलें थीं कि उन्हें भाजपा शामिल कराकर टिहरी सीट से उम्मीदवार बना सकती है।
वहीं सोमवार को राज्य सचिवालय में मीडियाकर्मियों से बातचीत के दौरान प्रीतम ने कहा, आने जाने की बात तो तब हो, जब उनकी किसी से बातचीत हुई हो। कहा, पूर्व में भी उनके भाजपा में जाने की अफवाहें उड़ाई गई थीं। तब उन्होंने राहुल गांधी को भी इस बारे में बताया था।