Demo

स्लो मोशन डांस के बादशाह राघव जुयाल ने केदारनाथ धाम में किए दर्शन, फिल्मों में अभिनय कर रहे हैं लगातार

रुद्रप्रयाग: चारधाम यात्रा अपने अंतिम चरण में पहुँच चुकी है। आज गंगोत्री धाम के कपाट शीतकाल के लिए बंद कर दिए गए हैं, और कल यानी 3 नवंबर को केदारनाथ के कपाट भी बंद कर दिए जाएंगे। इसके बावजूद श्रद्धालु बड़ी संख्या में केदारनाथ पहुँच रहे हैं। इसी क्रम में प्रसिद्ध डांसर और अभिनेता राघव जुयाल ने भी आज केदारनाथ धाम में पहुँचकर भगवान केदारनाथ के दर्शन किए।राघव जुयाल, जो अपने स्लो मोशन डांस और ‘डांस इंडिया डांस’ में ‘क्रॉकरोच’ नाम से मशहूर हुए थे, ने पूजा-अर्चना के बाद बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) के अध्यक्ष अजेंद्र अजय से मुलाकात की। इस दौरान उन्होंने केदारनाथ धाम की दिव्यता और भव्यता के बारे में विस्तार से चर्चा की और वहाँ की अद्वितीय सुंदरता की सराहना की।बीकेटीसी के मीडिया प्रभारी डॉ. हरीश गौड़ ने बताया कि राघव ने भगवान केदारनाथ की पंचमुखी उत्सव डोली के भी दर्शन किए और मंदिर परिसर में अपने प्रशंसकों के साथ फोटो खिंचवाई। देहरादून के रहने वाले राघव जुयाल का सफर एक साधारण मध्यमवर्गीय परिवार से होते हुए बॉलीवुड तक पहुंचा है। डीएवी कॉलेज देहरादून से ग्रेजुएशन करने के बाद, उन्होंने अपने अनोखे स्लो मोशन डांस के कारण पहचान बनाई और जल्द ही अभिनय की दुनिया में भी कदम रख दिया।फिल्मों में भी अपनी एक विशेष छवि बना चुके राघव जुयाल ने हाल ही में कई बड़ी फिल्मों में काम किया है। वे ‘किसी का भाई किसी की जान’ में बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान के साथ स्क्रीन शेयर कर चुके हैं, और अपनी बहुमुखी प्रतिभा के दम पर अभिनय में भी एक नई पहचान बना रहे हैं।

यह भी पढें- दून पुलिस ने सार्वजनिक स्थान पर गुंडई दिखाने वाले 5 अभियुक्तों को किया गिरफ्तार।

Share.
Leave A Reply