Demo

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने अपने एक दिवसीय दौरे के दौरान पौड़ी गढ़वाल के सतपुली में 172 करोड़ रुपये की विकास योजनाओं का शिलान्यास और लोकार्पण किया। इन योजनाओं में सतपुली झील का निर्माण प्रमुख है, जो क्षेत्र में पर्यटन को नई ऊंचाई देगा।

मुख्यमंत्री हेलिकॉप्टर से बिलखेत हेलीपेड पहुंचे, जहां उनका भव्य स्वागत किया गया। इस अवसर पर पर्यटन और लोक निर्माण मंत्री सतपाल महाराज, लैंसडौन के विधायक दिलीप रावत, पौड़ी के विधायक राजकुमार पोरी समेत कई भाजपा नेता मौजूद रहे।

सतपुली झील के निर्माण से न केवल स्थानीय पर्यटन को प्रोत्साहन मिलेगा, बल्कि रोजगार के नए अवसर भी सृजित होंगे। इस झील के साथ अन्य योजनाएं भी क्षेत्र के विकास में अहम भूमिका निभाएंगी।

दिल्ली से सीधे सतपुली पहुंचे मुख्यमंत्री ने कार्यक्रम संपन्न करने के बाद देहरादून के लिए प्रस्थान किया।

यह भी पढें- कांग्रेस नेता राजीव जैन के घर आयकर छापेमारी: छत से फेंका गया बैग निकला पैसों से भरा, करोड़ों की अघोषित संपत्ति का खुलासा

Share.
Leave A Reply