Demo

दिल्ली में हुई अहम बैठक में कांग्रेस के वरिष्ठ नेताओं ने केदारनाथ उपचुनाव के लिए मनोज रावत को टिकट देने का समर्थन किया था। इसके बाद स्क्रीनिंग कमेटी की बैठक में संभावित उम्मीदवारों के नामों पर गहन चर्चा हुई। लंबी विचार-विमर्श के बाद रविवार को कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने मनोज रावत के नाम को अंतिम रूप दिया और इसकी औपचारिक घोषणा कर दी। दिल्ली में आयोजित इस बैठक में कई दिग्गज नेताओं ने मनोज रावत के नाम को आगे बढ़ाने की पुरजोर वकालत की थी। स्क्रीनिंग कमेटी ने सभी पहलुओं पर विचार करने के बाद पैनल में शामिल नामों का विश्लेषण किया और अंततः मनोज रावत को उपचुनाव में पार्टी का प्रत्याशी घोषित किया गया। इस फैसले के साथ कांग्रेस ने अपने रणनीतिक दांव को स्पष्ट कर दिया है, जो आगामी चुनावी संघर्ष में महत्वपूर्ण साबित हो सकता है।

यह भी पढें- ऋषिकेश में गंगा में नहाते वक्त किशोरी तेज बहाव में बही, SDRF का रेस्क्यू अभियान जारी

Share.
Leave A Reply