उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में सोमवार की सुबह एक भीषण हादसा हुआ, जिसमें एक बस अनियंत्रित होकर गहरी खाई में जा गिरी। इस दुर्घटना में अब तक 36 लोगों की मौत हो चुकी है, और कई अन्य घायल हुए हैं। हादसे के बाद मृतकों की संख्या में बढ़ोतरी की संभावना जताई जा रही है। राहत और बचाव कार्य तेजी से जारी है, और एसडीआरएफ की टीम को मौके पर रवाना कर दिया गया है
मुख्यमंत्री ने की मुआवजे की घोषणा, एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी निलंबित
उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने इस दर्दनाक घटना पर गहरा दुःख व्यक्त किया और मृतकों के परिजनों को 4-4 लाख रुपये और घायलों को 1-1 लाख रुपये की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री ने पौड़ी और अल्मोड़ा के संबंधित क्षेत्र के एआरटीओ प्रवर्तन अधिकारी को तत्काल प्रभाव से निलंबित करने के निर्देश दिए हैं। कुमाऊं मंडल के आयुक्त को इस मामले की मजिस्ट्रेट जांच करने के निर्देश भी दिए गए हैं।
बस में सवार थे 55 से अधिक यात्री
आपदा प्रबंधन अधिकारी विनीत पाल के अनुसार, दुर्घटना के समय बस में 40 सीटों की क्षमता के बावजूद 55 से अधिक यात्री सवार थे। हादसे के बाद कुछ यात्री अपनी जान बचाने में सफल रहे और स्वयं बस से बाहर निकल आए, जबकि कई अन्य लोग नीचे गिर गए। घायलों ने ही घटना की जानकारी आसपास के लोगों को दी, जिसके बाद राहत कार्य शुरू हो पाया। सभी घायलों को नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया जा रहा है।
घटनास्थल पर रेस्क्यू ऑपरेशन जारी
घटनास्थल पर बचाव दल ने तेजी से राहत कार्य शुरू कर दिया है। पुलिस, प्रशासन और एसडीआरएफ की टीम मौके पर जुटी हुई हैं।
यह भी पढें- दून पुलिस ने वाहन चोर गिरोह का खुलासा किया, दो शातिर वाहन चोर गिरफ्तार।