हरिद्वार जिले की रुड़की तहसील के गंगनहर कोतवाली क्षेत्र में स्थित एक ज्वेलरी शॉप में तीन महिलाएं ग्राहक बनकर आईं और दो जोड़ी पायल चुरा कर चली गईं। दुकान के मालिक आदेश कुमार ने पुलिस को बताया कि जब उन्होंने स्टॉक चेक किया, तो पायल कम पाई गईं। बाद में, सीसीटीवी फुटेज की जांच की गई, जिससे पता चला कि तीनों महिलाओं ने ही पायल चोरी की थी।रविवार शाम को, तीन महिलाएं गहने खरीदने की नीयत से दुकान में दाखिल हुईं और पायल दिखाने की मांग की। कुछ देर बाद, महिलाओं ने यह कहकर दुकान छोड़ दी कि उन्हें पायल पसंद नहीं आई। इसके बाद, जब दुकान के मालिक ने स्टॉक चेक किया, तो उन्होंने पाया कि दो जोड़ी पायल गायब थीं। सीसीटीवी कैमरे में महिलाओं की हरकतें कैद हो गईं, जिससे साफ हुआ कि महिलाएं पहले से ही चोरी की योजना बना कर आई थीं।
यह भी पढें- उत्तराखंड: पूर्व सैनिकों को मिलेगी घर के रखरखाव के लिए 1 लाख आर्थिक मदद, मुख्य सचिव ने जारी किए निर्देश।
प्रभारी निरीक्षक गोविंद कुमार ने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है और महिलाओं की पहचान करने की कोशिश की जा रही है। पुलिस जल्द ही इन महिलाओं को पकड़ने का प्रयास करेगी।