Demo

देहरादून: उत्तराखंड में इसी महीने आयोजित होने वाले नेशनल गेम्स की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी लगातार केंद्र सरकार के मंत्रियों से मुलाकात कर रहे हैं। इसी सिलसिले में उन्होंने आज केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया से दिल्ली में मुलाकात की। इस दौरान सीएम धामी ने नेशनल गेम्स से जुड़ी सभी तैयारियों की जानकारी साझा की और मंत्री को उत्तराखंड आने का न्योता भी दिया।

खेल सुविधाओं के विकास पर दिया जोर
मुख्यमंत्री ने अल्मोड़ा के डीनापानी में उच्च स्तरीय खेल सुविधाओं (हाई एल्टीट्यूड सेंटर) के निर्माण के लिए धनराशि स्वीकृत करने का अनुरोध किया। उन्होंने कहा कि खिलाड़ियों को बेहतर प्रशिक्षण देने के लिए प्रत्येक विकासखंड स्तर पर बहुउद्देशीय स्पोर्ट्स हॉल की स्थापना बेहद जरूरी है।

इसके साथ ही देहरादून स्थित महाराणा प्रताप स्पोर्ट्स कॉलेज में आइस स्केटिंग रिंग के संचालन और टिहरी के शिवपुरी में साहसिक प्रशिक्षण केंद्र को उन्नत बनाने के लिए भी केंद्र से आर्थिक मदद की मांग की।

चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज के लिए योजनाएं
सीएम धामी ने चंपावत में महिला स्पोर्ट्स कॉलेज की भूमि पर इंडोर आर्टिफिशियल रॉक क्लाइंबिंग वॉल के निर्माण के लिए भी वित्तीय सहायता का आग्रह किया। उन्होंने राज्य के खिलाड़ियों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए केंद्र से समर्थन की अपील की।

केंद्रीय खेल मंत्री ने दिया हर संभव सहयोग का भरोसा
मुलाकात के दौरान केंद्रीय खेल मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि उत्तराखंड में खेल सुविधाओं के विकास के लिए केंद्र सरकार हरसंभव मदद करेगी। उन्होंने राज्य के खिलाड़ियों के मनोबल को बढ़ाने और खेलों के प्रति उत्साह बढ़ाने के लिए जरूरी कदम उठाने का भरोसा दिलाया।

इस पहल से न केवल नेशनल गेम्स की तैयारी को मजबूती मिलेगी, बल्कि उत्तराखंड के खेल क्षेत्र में दीर्घकालिक विकास के लिए भी आधार तैयार होगा।

यह भी पढें- ऊधम सिंह नगर में HMPV वायरस को लेकर स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

Share.
Leave A Reply