Demo

उत्तराखंड के टिहरी जिले के नरेंद्रनगर ब्लॉक की दोगी पट्टी में बुनियादी सुविधाओं के अभाव का दर्दनाक मामला सामने आया है। यहां के नौडू गांव में गर्भवती महिला को अस्पताल पहुंचाने के लिए गांव की महिलाओं ने उसे कंधे पर उठा लिया, लेकिन सड़क तक पहुंचने से पहले ही बीच रास्ते में महिला ने शिशु को जन्म दे दिया। इस घटना ने पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क जैसी प्राथमिक सुविधा की कमी का गंभीर सच उजागर किया है।

गांव के लिए सड़क पहुंचने के लिए 10 किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा करनी पड़ती है, जिससे बीमार या गर्भवती महिलाओं को अस्पताल ले जाना बेहद कठिन हो जाता है। बुधवार को इसी चुनौती के बीच एक गर्भवती महिला को प्रसव पीड़ा शुरू होने पर गांव की अन्य महिलाओं ने उसे डंडी (कंधे पर ढोने वाला साधन) के सहारे सड़क तक लाने का निर्णय लिया। करीब छह किलोमीटर की यात्रा पूरी करने के बाद दर्द बढ़ने पर महिला का वहीं प्रसव कराना पड़ा।

सौभाग्य से जच्चा-बच्चा दोनों स्वस्थ हैं और महिलाएं उन्हें गांव वापस ले आईं। पूर्व उप प्रधान सुरेंद्र भंडारी के अनुसार, इसी दिन गांव की एक अन्य महिला रिखुली देवी भी गंभीर चोटिल हो गईं और उसे भी 10 किलोमीटर कंधे पर उठाकर सड़क तक ले जाना पड़ा, ताकि उसे ऋषिकेश के राजकीय महिला उप जिला अस्पताल में इलाज मिल सके।

सड़क के सपने देख रहे सैकड़ों ग्रामीण

गांव नौडू, पुनगुड़ू, बिल्की पुंगड़ी, और लंबधार जैसे कई गांव अब भी सड़क सुविधा से वंचित हैं। इन गांवों के निवासी सड़क तक पहुंचने के लिए पांच से 12 किलोमीटर का कच्चा रास्ता पैदल तय करने को मजबूर हैं। विशेष रूप से बुजुर्गों, बीमारों और महिलाओं के लिए यह चुनौतीपूर्ण सफर जान जोखिम में डालने जैसा है। पूर्व उप प्रधान सुरेंद्र भंडारी ने बताया कि वर्ष 2021 में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने काटल-नौडू मार्ग के निर्माण की घोषणा की थी, जो पांच किलोमीटर लंबा होगा।

हालांकि, इस मार्ग से सभी गांव लाभान्वित नहीं होंगे। इस कारण ग्रामीणों की मांग है कि मार्ग की लंबाई बढ़ाई जाए ताकि अधिक से अधिक गांव सड़क सुविधा का लाभ उठा सकें।यह घटना विकास के दावों और जमीनी सच्चाई के बीच के बड़े अंतर को उजागर करती है। पहाड़ी क्षेत्रों में सड़क जैसी आवश्यक सुविधाओं का अभाव आज भी एक बड़ी चुनौती बना हुआ है।

यह भी पढें- अल्मोड़ा बस दुर्घटना में जान गंवाने वालों की स्मृति में आयोजित स्वच्छता कार्यक्रम, सीएम धामी ने किया सफाई अभियान का नेतृत्व

Share.
Leave A Reply