Demo

उत्तराखंड में देहरादून से लखनऊ जा रही वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन पर पत्थरबाजी की घटना सामने आई है। लक्सर-मुरादाबाद रेलखंड के खड़ंजा कुतुबपुर गांव के पास हुई इस घटना में ट्रेन के एक कोच का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया। घटना के बाद कोच में सवार यात्रियों के बीच अफरा-तफरी मच गई। वंदे भारत एक्सप्रेस के ड्राइवर ने तुरंत मुरादाबाद कंट्रोल रूम को इस घटना की सूचना दी, जिसके बाद रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) हरकत में आई।सूचना पाते ही लक्सर आरपीएफ के इंस्पेक्टर रवि कुमार सिवाच, उप निरीक्षक श्री कृष्ण शर्मा, हेड कॉन्स्टेबल विजेंदर सिंह और कांस्टेबल पुनीत ने तत्परता दिखाते हुए घटनास्थल पर पहुंचकर मामले की जांच-पड़ताल की। आरपीएफ ने पत्थरबाजी करने वाले आरोपी सलमान को गिरफ्तार कर लिया, जो खड़ंजा कुतुबपुर गांव का निवासी बताया जा रहा है। आरोपित के खिलाफ रेलवे एक्ट की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज किया गया है।

नशीली दवाओं के साथ पकड़ा गया आरोपी नहीं पा सका जमानत

हरिद्वार के लक्सर कोतवाली क्षेत्र में नशीली दवाओं के साथ पकड़े गए एक अन्य आरोपी की जमानत याचिका विशेष न्यायाधीश एनडीपीएस एक्ट के तृतीय अपर सत्र न्यायाधीश अनिरुद्ध भट्ट ने खारिज कर दी है। सरकारी अधिवक्ता कुशल पाल सिंह चौहान ने बताया कि 23 सितंबर 2024 को लक्सर कोतवाली के उप निरीक्षक नरेंद्र सिंह अपने दल के साथ क्षेत्र में गश्त कर रहे थे। गश्त के दौरान बाकरपुर भिक्कमपुर गांव के समीप एक मंदिर के पास उन्हें एक संदिग्ध मोटरसाइकिल सवार दिखा, जो पुलिस को देख कर वापस मुड़ने की कोशिश में गिर पड़ा।पुलिस ने तुरंत उसे पकड़ लिया। पूछताछ में उसने अपने पास नशीली दवाएं होने की बात कबूल की। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम शहजाद पुत्र नूर हसन निवासी नसीरपुर कलां उर्फ दौड़बसी, थाना पथरी बताया।

यह भी पढें- Tehri : लंबगांव से पुजार गांव जाते समय कार खाई में गिरी, एक की मौत, सात घायल

Share.
Leave A Reply