उत्तराखंड के झूलाघाट में नेपाल के अछाम जिले के ढकारी गांव में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां प्रेम प्रस्ताव ठुकराने पर एक युवक ने अपनी दोस्त के साथ मिलकर दो युवतियों की निर्मम हत्या कर दी। इस घटना के बाद पूरे इलाके में सनसनी फैल गई है।

पहली बार जंगल में हुई मुलाकात बनी जानलेवा

जानकारी के अनुसार, ढकारी गांवपालिका वार्ड नंबर 8 की सरस्वती खड़का और इशरा खड़का की दोस्ती वार्ड नंबर 3 के दीपेश और राजेश बूढ़ा से मोबाइल फोन के जरिए हुई थी। कई महीनों तक बातचीत के बाद दीपेश और राजेश ने दोनों युवतियों से मिलने की योजना बनाई। जब सरस्वती और इशरा बकरियां चराने जंगल गई थीं, तो दोनों युवकों ने फोन कर उन्हें मिलने बुलाया।

प्रेम प्रस्ताव के बाद युवक बना दरिंदा

मुलाकात के दौरान राजेश ने इशरा को प्रेम प्रस्ताव दिया, जिसे उसने स्वीकार कर लिया। लेकिन जब दीपेश ने सरस्वती से अपने प्यार का इजहार किया, तो उसने इनकार कर दिया। सरस्वती का इंकार दीपेश को नागवार गुजरा, और गुस्से में आकर उसने उस पर बड़े-बड़े पत्थरों से हमला कर दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

अपनी सहेली की हत्या होते देख इशरा डर गई और इस वारदात की जानकारी गांव में देने की धमकी दी। यह सुनते ही दीपेश और राजेश ने मिलकर इशरा पर भी पत्थरों से वार कर उसकी भी हत्या कर दी।

घटना के बाद आरोपी हुए फरार, पुलिस ने की गिरफ्तारी

इस जघन्य अपराध के बाद दीपेश और राजेश वहां से फरार हो गए। घटना की जानकारी मिलते ही मृतक युवतियों के स्वजनों ने नेपाल प्रहरी को सूचना दी। पुलिस ने तुरंत आरोपियों की तलाश शुरू कर दी। कई घंटों की मशक्कत के बाद दोनों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है। अछाम जिला प्रहरी के प्रवक्ता ईश्वरी प्रसाद ने इस गिरफ्तारी की पुष्टि की है।


पंतनगर: पीएचडी शोध छात्राओं की आपत्तिजनक वीडियो बनाने का मामला, पुलिस ने शुरू की जांच

उत्तराखंड के पंतनगर में जीबी पंत कृषि एवं प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में पीएचडी छात्राओं की गुप्त रूप से आपत्तिजनक वीडियो और फोटो लेने का मामला सामने आया है। पुलिस ने इस प्रकरण की जांच शुरू कर दी है।

आधिकारिक दौरे के दौरान हुई घटना

देहरादून की तीन शोध छात्राएं दो जनवरी को वैज्ञानिक अध्ययन के लिए पंतनगर आई थीं और विश्वविद्यालय के गेस्ट हाउस में ठहरी थीं। पीड़िताओं के अनुसार, तीन जनवरी की शाम जब वे गेस्ट हाउस के बाथरूम में थीं, तब किसी ने चोरी-छिपे उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बना लीं।

मोबाइल जांच में हुआ खुलासा

छात्राओं को शक हुआ कि गेस्ट हाउस के कमरा नंबर 13 में रहने वाली महिला का बड़ा बेटा गुरुदत्त इस वारदात में शामिल हो सकता है। जब उसका मोबाइल चेक किया गया तो उसमें उनकी आपत्तिजनक तस्वीरें और वीडियो बरामद हुए।

पुलिस पर समझौते का दबाव बनाने का आरोप

शिकायत के बावजूद पंतनगर पुलिस ने इस मामले को गंभीरता से नहीं लिया और समझौते का दबाव बनाते हुए छात्राओं से लिखित में कार्रवाई न करने की बात लिखवा ली। इसके बाद छात्राओं ने देहरादून के गढ़ी कैंट थाने में शिकायत दर्ज कराई।

जीरो एफआईआर दर्ज, जांच में जुटी पुलिस

देहरादून पुलिस ने इस मामले को गंभीर मानते हुए जीरो एफआईआर दर्ज कर पंतनगर थाने को स्थानांतरित कर दिया है। इस संबंध में एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने बताया कि मामले की गहन जांच शुरू कर दी गई है और जल्द ही गेस्ट हाउस का निरीक्षण कर साक्ष्य जुटाए जाएंगे।

इन दोनों घटनाओं ने पूरे उत्तराखंड और नेपाल सीमा क्षेत्र में चिंता बढ़ा दी है। पुलिस दोनों मामलों में सख्त कार्रवाई करने का आश्वासन दे रही है।

Share.
Leave A Reply